मन में बजने लगे हैं तार सर चढ़ कर बोले जब त्योहारों का ख़ुमार

-

हर साल त्योहारों का मौसम ढेर सारी खुशियों के साथ दस्तक देता है, हम सभी त्योहारों के इस मौसम का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिनों हम सभी त्योहारों के मुड में होते हैं, कभी खाना, तो कभी पार्टी, तो कभी गाना और शोर-शराबा। आइए आज हम आपको ऐसी कुछ बातों के बारे में बताते हैं, जिनके होने से आपको फेस्टिवल के सीजन के आने का अहसास हो जाता है।

यह भी पढ़ेः लॉन्ग कुर्ती से बनाएं अपने लुक को फैशनेबल

1 अगर आप त्योहारों को मनाने के लिए अपने घर जाती हैं, तो ऐसे में बस या ट्रेन में जल्द रिजर्वेशन ना मिलना।

flightImage Source:www.anaphylaxis.org.uk

2 अचानक से आपको देखने को मिलेगा कि शहर की सभी गाड़ियां सड़क पर उतर आई हैं। घंटों लंबा ट्रैफिक जाम यह सभी त्योहारों के सीजन के कारण हो सकते हैं।

trafficImage Source:https://media.nj.com

3 आपके मोबाइल के इनबॉक्स में मैसेज और बधाईयों की बरसात हो जाना, ऐसे में आपको कई ऐसे लोगों के भी मैसेज आते हैं, जिन्हें आप जानते भी नहीं हैं।

whatsapp[1]Image Source:https://s3.india.com

4 हमारे महीने का कैलेंडर कई सारे पार्टी के निमंत्रण के साथ पैक होता है। इन पार्टी के खत्म होने पर होने वाली थकान अनोखी होती है।

busy-calendar[1]Image Source:https://adventureswithmoby.files.wordpress.com

5 त्योहारों का मतलब है, कि आपके मुंह हमेशा मिठाईयों से भरा रहना चाहिए, इसी समय मिठाईयों के दाम का आसमान को छू जाना भी इस बात का अहसास दिलाता है, कि त्योहारों का सीजन आ गया है।

sweetsImage Source:https://4.bp.blogspot.com

6 आप इन दिनों हर जगह सेल,सेल और सेल ही देखेंगे। आप इन में जाकर अच्छी खासी शॉपिंग कर सकती हैं।

saleImage Source:https://www.scosha.com

7 ऑनलाइन वेबसाइट्स पर गैजेट्स, कपड़ो और होम डेकोर के सामान का अचानक से सस्ता हो जाना या फिर कोई अच्छी सी डील का चलना। अब आप अपने मोबाइल को बदल कर एक नया मोबाइल आसानी से खरीद सकती हैं।

Online-shopping-mainImage Source:https://www.expatliving.sg/

8 दिपावली और दशहरा के मौकों पर हमारे घरों का लाइट्स से सजा रहना और घर में होने वाली साफ सफाई इस बात का अहसास दिलाती हैं कि त्योहारों के मौसम ने दस्तक दे दिए हैं।

home                                           Image Source:https://happydiwaliwishes.net

9 सारे पड़ोस के लोग और रिश्तेदार आपसे मिलने के लिए आ जाएं तो समझ लें कि त्योहारों का मौसम आ गया है।

relatives                Image Source:https://3.bp.blogspot.com

10 आखिर में हमें त्योहारों के आने का अहसास तब भी होता है, जब हमें ऑफिस से इन त्योहारों को मनाने के लिए कई सारी छुट्टियां मिलती है।

happyImage Source:https://www.televox.com/

यह भी पढ़ेः इन 10 तरीकों से त्योहारों में रहें सेहतमंद

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments