किसिंग एक रोमांटिक रिश्ते का अभिन्न हिस्सा होता है। कोई भी रोमांटिक रिश्ता बिना शारीरिक अंतरंगता के बरकरार नहीं होता है। किसिंग करके आप अपने प्यार और रिश्ते दोनों को बरकरार कर सकती हैं। कुछ पुरुषों को महिलाओं की किसिंग अच्छी नहीं लगती है। आइए आपको बताते हैं कि पुरुषों को किस करते समय महिलाओं की कौन सी बातें या आदत पसंद नहीं आती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः प्यार और रोमांस को बनाये रखती है ये उपयोगी ट्रिक्स
1 किसी ऐसे इंसान के साथ किस करना, जिसे किस करना नहीं आता है
हर कोई ऐसा दिखावा करता है कि उन्हें अच्छी तरह से किस करना आता है, लेकिन हर कोई किस करने में परफेक्ट नहीं हो सकता है। अगर महिलाओं को किस करना नहीं आता है तो पुरुषों को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर को अच्छी तरह से किस करके संतुष्ट कर सकें।
Image Source:
2 किस करते समय जीभ को इस्तेमाल करना
किस करते समय जीभ का इस्तेमाल करना किस के मजे को और भी बढ़ा देता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि किस करते समय जीभ का ज्यादा इस्तेमाल करना आपके पार्टनर के प्यार को आपके प्रति कम कर सकता है। भले ही इस बात को आपके पार्टनर आपको नहीं बताएंगे, लेकिन यह बातें आपको जाननी काफी जरूरी है।
Image Source:
3 उन्हें बहुत देर तक किस करना
आपने भले ही फिल्मों में देखा होगा कि अभिनेता और अभिनेत्री 15 मिनट तक किस करते रहते हैं, लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि फिल्म में उस सीन के लिए कितने टैक लिए जाते हैं? लेकिन बात अगर वास्तविक जीवन की हो तो ऐसे में इस बात को जान लें कि रियल लाइफ में इस तरह किस करना आपको भारी पड़ सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि आपका पार्टनर आप पर से सारा ध्यान हटा लें।
Image Source:
4 फटे होंठों पर किस करना
अगर आपके होंठ फटे हुए हैं तो ऐसे में हम आपको बता दें कि पुरुषों को इस तरह के होठों पर किस करना बहुत ही बुरा लगता है। उन्हें ऐसी फिलिंग आती है जैसे वह किसी कांटे के पौधे को किस कर रहे हैं। इसलिए आप भी किस करने से पहले अपने होठों पर एक बार नजर जरूर डाल लें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 7 तरह की किस को अपने पार्टनर के साथ करें ट्राय
5 बुरी सांस
अगर आपके मुंह से गंदी बदबू आ रहीं हो तो ऐसे में हो सकता है कि आपका पार्टनर आपके साथ मेक आउट करना बंद कर दें। इतना ही नहीं हो सकता है कि वह आपसे यह बात बोल भी दें। इसलिए अगर आपके मुंह से भी गंदी बदबू आती है तो आप माउथफ्रेशनर का इस्तेमाल कर अपने पार्टनर को किस कर सकती हैं।
Image Source:
6 एक एक्सिडेंटल एस्किमो किस
किस करते समय नाक बीच में नहीं आती है, इस बात को आप फिल्म 3 इडियट्स देख कर जान ही चुकें होंगे। लेकिन कभी-कभार आप ज्यादा ही उत्साहित होकर अपने पार्टनर को किस करने लगते हैं, इस किस को एस्किमो किस कहा जाता है, इस बात को जान लें कि पुरुषों को इस तरह की किस बिल्कुल पसंद नहीं होती है।
Image Source:
7 आपके चश्मे का बीच में आना
अगर आप चश्मा पहनती हैं तो यह भी किस करते समय एक मुसीबत बन सकता है। इसलिए आप किस करने से पहले ही अपने चश्मे को निकालकर अलग रख दें। इससे आपके प्यार के बीच कोई नहीं आ पाएगा।
Image Source:
8 उनके मुंह में आपके बालों का आना
हम सभी यह बात जानते हैं कि उन्हें आपके बालों से खेलना काफी पसंद होगा, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप किस करते समय जब यह बाल उनके मुंह में चले जाते हैं तो यह उन्हें कितना बुरा लगता होगा। इसलिए आप किस करते समय अपने बालों को अच्छी तरह से बांध लें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः ‘किस’ करने से अच्छी होगी सेहत
9 जब आप एक जॉम्बी की तरह बैठी रहती हैं
जब आप किस करने के मुड में नहीं होती हैं और एक प्रेत आत्मा की तरह बैठी रहती हैं। आपकी यह बात आपके पार्टनर को बिल्कुल नहीं भाती है। इसलिए आप उनके किस करने की प्रतिक्रिया उन्हें किस करके भी कर सकती हैं।
Image Source:
10 किस करते समय उन्हें घूरना
यह किसिंग की एक अनकहा नियम है, कि आपको किस करते समय अपनी आंखों को बंद कर लेना चाहिए। लेनिक अगर आप किस करते समय भी अपने पति या बॉयफ्रेंड को घूरती हैं तो आपको बता दें कि आपकी हर हरकत उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आती है। अगर आप भी किस करते समय अपने पार्टनर को घूरती हैं तो यह हरकत उन्हें काफी अजीब और अटपटी लगती है।