इस बात को मानने से भले ही आप इंकार करें, लेकिन हम जानते हैं कि अक्सर आप अपने नाखूनों को गलत तरीकों से पेंट करती हैं। इससे आपके नाखून कुछ ही दिनों में बेकार दिखने लगते हैं। आइए आपको हम आपकी इन समस्याओं का कुछ समाधान देते हैं।
image source:
नीचे पढ़े कि आपको अपने नाखूनों को पेंट करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ेः नेल पॉलिश के इन बोल्ड शेड्स को ट्राई करना ना भूलें
1. नाखून को पेंट करने के लिए तीन स्ट्रोक काफी हैं
नेल्स को पेंट करने के लिए तीन से ज्यादा स्ट्रोक आपके नाखूनों को ड्राई बना सकते हैं। नेल पेंट की एक बूंद को अपने नाखून पर डालें और फिर इससे तीन स्ट्रोक लगा लें।
image source:
2. हमेशा एक बेस कोट का इस्तेमाल करें
हम जानते हैं कि बेस कोट हम में से कई लोगों को बेकार लगता है, लेकिन हम आपको बता दें कि आपके फ्लॉलेस मैनिक्योर का पहला स्टेप बेस कोट ही है।
image source:
3. पुराने लिप ब्रश की मदद से नाखूनों के किनारों को पेंट करें
आप चाहें तो अपने पुराने लिप ब्रश का इस्तेमाल करके अपने नाखूनों के किनारों को पेंट कर सकती हैं। इसके बाद इन ब्रश को नेल पेंट रिमूवर में डिप कर लें और फिर इसका इस्तेमाल अगली बार करें।
image source:
यह भी पढ़ेः इन 7 खास तरीकों से बनाएं नेल्स को खूबसूरत
4. जल्दी सूख जाने वाले नेल पेंट कभी ना खरीदें
जल्दी सूख जाने वाली नेल पेंट में डिहाइड्रेटिंग एजेंट होते हैं, जो कि हमारे नाखूनों को ड्राई कर देते हैं।
image source:
5. क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल करें
क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल नेल पेंट लगाने के बाद जरूर करें। इससे आपके नाखून हाइड्रेट हो जाएंगे और ऐसा लगेगा जैसे आप सैलून से अपने मैनिक्योर करवाकर निकली हैं।
image source:
6. नेल पेंट लगाने के बाद अपने नेल्स को ठंडे़ पानी में डाल दें
नेल पेंट को अच्छी तरह से सूखाने के लिए आप अपने हाथों को ठंडे़ पानी में डाल सकती हैं। ऐसा करने से आपका नेल पेंट जल्दी नहीं हटेगा।
image source:
7. नेल पेंट की पतली लेयर्स का इस्तेमाल करें
अगर आप चाहती हैं कि आपकी नेल पेंट जल्दी सूख जाएं तो आप नेल पेंट की एक पतली लेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः इन 6 बेहतरीन नेलपेंट्स पर जरूर डालें एक नजर
8. नेल पेंट बोतल को कभी भी शेक ना करें
ऐसा करने से नेल पेंट अच्छी तरह से हमारे नाखूनों में नहीं लग पाता है। इसलिए ऐसा करने से बचें।
image source:
9. अपने नाखूनों को कभी भी पीछे से फाइल ना करें
फाइलर को एक दिशा में घुमाने के बजाय अगर आप उसे पीछे की तरफ से इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपके नाखूनों खराब हो सकते हैं।
image source:
10. नॉन एसीटोन नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करें
नेल पेंट रिमूवर खरीदते समय आप अच्छी तरह से उसमें मिली सभी सामग्रियों को पढ़ लें। एसीटोन युक्त नेल पेंट रिमूवर आपके नाखूनों को ड्राई बनाता है।
image source:
यह भी पढ़ेः इन बेस्ट नेल ट्रिक्स को जानकर आप हमें कहेंगे थैंक्यू!