चेहरे की झुर्रियों से निजात पाने के लिए 10 टिप्स

-

महिलाओं के फेस पर कोई भी स्पॉट हो जाए तो वो टेंशन में आ जाती हैं। वहीं अगर महिलाओं के चेहरे पर झुर्रियां हो जाये तो महिलाओं की तो रातों की नींद ही उड़ जाती हैं। इसके बाद महिलायें हर तरीके का ब्यूटी ट्रीटमेंट आजमा लेती हैं, लेकिन आज हम आपको घर पर ही इन झुर्रियों से छुटकारा पाने के उपाय बता रहें हैं। इसे अपनाकर आप आसानी से अपनी झुर्रियों को दूर कर सकते हैं। चलिए जानते है कुछ घरेलू नुस्खे।

अनानास
अनानास को काटकर उसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें और फिर 10 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

get rid of facial wrinkles10Image Source:

केला
एक पका हुआ केला लें और फिर इसका पेस्ट बनाकर इसको अपने चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बता दें कि ऐसा करने से आपके चेहरे से झुर्रियां दूर हो जाएंगी।

get rid of facial wrinkles1Image Source:

नारियल तेल
2 चम्मच नारियल तेल को गुनगुना कर 5 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा लें और फिर चेहरे की मसाज

get rid of facial wrinkles2Image Source:

खीरा
खीरे को छिलकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद 15 मिनट तक इसे फेस पर लगा रहने दे और फिर चेहरा ठंड़े पानी से धो लें।

get rid of facial wrinkles3Image Source:

शहद, नींबू और मलाई
शहद, नींबू और मलाई चेहरे के लिए काफी लाभदायक होते हैं। इनको मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट से चेहरे पर मसाज करें। इसके बाद 10 मिनट में चेहरे को धो लें।

get rid of facial wrinkles4Image Source:

मिल्क पाउडर
एक ग्लास गुनगुने पानी में 5 चम्मच दूध का पाउडर और 2 चम्मच शहद मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें।

Kartoffelpüree ZutatenImage Source:

ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल को 5 से 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा लें। इसके बाद चेहरे पर मसाज करें। ऐसा करने से आपको झुर्रियों से निजात मिल जाएगी।

get rid of facial wrinkles6Image Source:

पपीता
पपीता का पेस्ट तैयार कर लें और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और पंद्रह मिनट के बाद चेहरे को साफ कर लें।

get rid of facial wrinkles7Image Source:

टमाटर
टमाटर को काटकर उसका पेस्ट बना लें। इसके 10 मिनट तक चेहरे पर लगा कर बाद में चेहरे को साफ कर लें। यह झुर्रियों के लिए काफी फायदेमंद होता

get rid of facial wrinkles8Image Source:

उड़द की दाल
आपको शायद नहीं पता हो, लेकिन उड़द की दाल चेहरे पर होने वाली झुर्रियों को रोकने में काफी मदद करती हैं। इसके लिए आप रातभर दूध में उड़द की दाल को भिगोकर रख दें। अगले दिन सुबह इस दाल को दूध में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद 15 मिनट इसे चेहरे पर लगा रखने के बाद अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें।

get rid of facial wrinkles9Image Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments