अगर आपको लगता है की स्कॉर्फ का इस्तेमाल सिर्फ सर्दियों में ही किया जाता है तो आप गलत हैं। सर्दियों में जहां स्कॉर्फ आपको सर्दी से बचाने का काम करता है, साथ ही गर्म रखता है। ठीक उसी तरह ही गर्मियों में भी स्कॉर्फ भीषण गर्मी से बचाने का काम करता है। बस फर्क इतना है कि सर्दियों के मुकाबले गर्मियों के स्कॉर्फ काफी हल्के रंग व प्रिंट के होते हैं। आजकल देखा जाता है कि खासतौर पर लड़कियां सर्दियों में ऊनी स्कॉर्फ की बजाए प्रिंट वाले शिफॉन और कॉटने के स्कॉर्फ का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ये स्कॉर्फ गर्मियों के लिए भी काफी बेस्ट हैं। जो आपको सर्दियों के साथ-साथ गर्मियों के सीजन में भी स्टाइलिश दिखाने का काम करते हैं। इनको लेने के अलग-अलग तरीके भी हैं, जिनसे आप काफी स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।
Image Source: lavendascloset
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसको आपके कैसे कैरी करना है तो जानिए कि कैसे गर्मियों के मौसम में आप अलग-अलग तरीकों से ट्विस्ट लाकर स्कॉर्फ को स्टाइलिश तरीके से ले सकती हैं।
1.आप हाथों से बुने हुए स्कॉर्फ को भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप इसे अपनी गर्दन पर ट्विस्ट देते हुए मोड़ कर पहनिए। वहीं इसको आप किसी भी तरीके से अपने गले में डालकर स्टाइलिश लग सकती हैं।
2. वैसे अगर आप चाहें तो एक सामान्य डाई दुपट्टे का इस्तेमाल करके भी काफी अट्रेक्टिव लुक पा सकती हैं। इसके लिए बस स्कॉर्फ को आप अपनी गर्दन पर लपेट लें। फिर इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट देते हुए इसे घुमाते हुए मोड़ें और अपने गले में डालें।
Image Source: blogspot
3. अगर आप सिर्फ स्कॉर्फ को अपने गले पर दुपट्टे की तरह डालना चाहती हैं तो उसे आप फ्री छोड़ते हुए उस पर बेल्ट लगा सकती हैं। ये आपको काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा।
Image Source: asparklefactor
4. अगर आप इसको किसी अलग अंदाज में कैरी करने का मन बना रही हैं तो एक बार इसको जरूर आजमाइये। इसके लिए स्कॉर्फ के दोनों कोनों को अपने हाथ से पकड़िए। यह काफी आरामदायक तरीका है। इसके बाद आपके पास इसके दूसरी साइड को लुप में डालिए। फिर इसको गर्दन के पास होल्ड करते हुए आखिर तक फ्री छोड़ दीजिए। लीजिए आपका ये सबसे आसान तरीका तैयार है।
Image Source: brit
5. यह स्कॉर्फ को कैरी करने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए बस आप दोनों विपरीत दिशाओं से स्कॉर्फ को घुमाएं। फिर उनमें एक गांठ बांध दें। आपको यह स्टाइल काफी स्टाइलिश दिखाएगा।
6. आप स्कॉर्फ को हमेशा स्कॉर्फ की तरह ना पहनकर कुछ अलग तरीके से बेल्ट की तरह भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए बस आप अपनी डेनिम की कोई ड्रेस या जींस लें। फिर उसके लुप में स्कॉर्फ को डालकर आगे की ओर निकालकर इसमें धनुष की तरह गांठ बांध लें। यह भी आपको अलग लुक देगा।
Image Source: googleusercontent
7. अगर आप भी अपने स्कॉर्फ की मदद से एक ग्लैम लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए अनोखा हेयर स्टाइल पाने के लिए आप एक कलरफुल स्कॉर्फ लेकर अपने सिर के चारों तरफ अच्छे से बांध लें। यह आपके लिए काफी अच्छी हेयर एसेसरीज की तरह काम करेगा।
Image Source: ytimg
8. आपने बोहेमियन लुक तो देखा ही होगा। इसके लिए दो बार अपनी गर्दन पर स्कॉर्फ को लपेटें और जब दाहिना वाला किनारा बांई ओर, साथ ही बाईं ओर वाला किनारा दाईं ओर आ जाए तो इसे ट्राएंगल शेप देते हुए टक लें।
9. आप स्कॉर्फ को डबल करके बोहो हेडगियर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको सबसे पहले इसे फोल्ड करके एक ट्राएंगल की तरह बनाना है। फिर इसको हेडबैंड के लिए सिर के चारों तरफ लपेटें। साथ ही सामने की और इसमें एक गांठ बांध दें।
Image Source: yoohair
10. स्कॉर्फ को बांधने का ये काफी आसान और सबसे जुदा अंदाज है। इसके लिए बस आपको स्कॉर्फ को गले के चारों ओर लपेटना है। फिर धनुष टाई की तरह इसे बांधना है।