ट्रायल रूम में अक्सर हम महिलाएं या लड़कियां अपने पसंद के कपड़ों को ट्राई करती हैं। लेकिन तब हमारे अंदर यह डर भी बना रहता है, कि कहीं कोई हिडन कैमरा तो नहीं है। हम आपको बता दें कि अगर आप ऐसे में थोड़ी सी सतर्क हो जाएंगी तो आप इस स्थिति से आसानी से बच सकती हैं। जानिए आप किस तरह से जान सकती हैं, ट्रायल रूम में हिडन कैमरा छिपा हुआ है।
1. ट्रायल रूम में हिडन कैमरे से बचने के लिए आप शक करना सीखें और कपड़े बदलते समय थोड़ा सा एलर्ट भी रहें। कभी भी बिल्कुल बैफिक्र होकर कपड़े ना बदलें।
2. हम आपको बता दें कि कैमरा ट्रायल रूम के हैंडल या हुक में भी हो सकता है। इसलिए इस बात का भी ख्याल रखें।
Image Source:
3. अगर ट्रायल रूम के दरवाजे में नीचे से थोड़ा सा स्पेस है तो इस बात का ख्याल रखें कि कोई नीचे से वीडियों तो नहीं बना रहा है।
यह भी पढ़े : परफेक्ट अनारकली चुनने के लिए इन बातों का रखें ख्याल
4. अपने स्मार्टफान में बॉडीगार्ड नाम का एप डाउनलोड कर लें। इस एप को ऑन करके आप अगर ट्रायल रूम में घुमाएंगी तो ऐसे में अगर लाल रंग का निशान दिखें तो समझ लें कि रूम में कैमरा लगा हुआ है।
Image Source:
5. हिडन कैम डिटेक्टर का इस्तेमाल कर भी आप छुपे हुए कैमरे को ढूंढ सकती हैं।
6. अगर ट्रायल रूम के अंदर मोबाइल नेटवर्क ना आए या फिर किसी को कॉल ना लग पाए, तो समझ लें कि ट्रायल रूम में कैमरा लगा हुआ है।
Image Source:
7. ट्रायल रूम की लाइट बंद करके कपड़े बदलने की कोशिश करें।
8. अगर आपको जरा सा भी संदेह हो कि ट्रायल रूम में कैमरा लगा हुआ है, तो ऐसे में आप अपने फोन से फोटो खींचे, अगर फोटो खींचने पर कोई इरीटेटिंग आवाज आएं तो ऐसे में यह जान लें कि ट्रायल रूम में हिडन कैमरा लगा हुआ है।
Image Source:
9. आप शायद यह नहीं जानती हैं कि कैमरा ट्रायल रूम के अंदर नहीं बल्कि ट्रायल रूम में लगे शीशे के पीछे भी लगा हुआ हो सकता है। अब ऐसे शीशे भी आने लगे हैं जिनसे दोनों तरफ देखा जा सकता है।
10. सफेद रंग के पेपर पर रेड कलर की सेलेफिन लगा लें और फिर टॉर्च को ऑन करके देखें कि लाइट बहुत तेज जल रहीं हैं तो समझ लें कि ट्रायल रूम में कैमरा छिपा हुआ है, और आप पर निखरानी रख रहा है।
Image Source:
यह भी पढ़े : ऐसा फैशन बन जाता है मुसीबत