अपने सौर्दय को निखार प्रदान करने के लिये हम हर तरह के कीमती उत्पादों का उपयोग कर सौदर्य को निखारने की कोशिश करते है। जिनका उपयोग हम अपनी दैनिक दिनचर्या में करते है यदि हमें इसकी उचित मात्रा का पता लग जाये तो हम इन किफायती क्रीमों को लंबे समय तक चला सकते है जिससे क्रीम के साथ पैसे की बचत भी हो सकती है क्योकि ज्यादा महंगी क्रीम का उपयोग गलत तरीके से करते रहने से हमारी त्वचा के साथ साथ हमारी जेब पर भी इसका भारी असर पड़ता है तो इसके लिये जाने किन तरीकों से आप अपने महंगे प्रोडक्टस का सही देखभाल कर ज्यादा दिन तक चला सकती है।
1. एसपीएफ सनस्क्रीन को ठंडे स्थान पर रखें
एसपीएफ सनस्क्रीन लोशन हमें गर्मियों के समय सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हुये हमारी त्वचा की रक्षा करते है और इसका उपयोग हम दोनों मौसम में करते है पर इसके इस्तेमाल करने के बाद इस क्रीम को आप ज्यादा देर तक बाहर ना रखें, अगर सूर्य की किरणें सीधे पड़ रही हो तो इसे आप हमेशा ठंडी जगह पर रखें या इसे फ्रीज के अंदर भी रख सकती है।
Image Source: media3.popsugar-assets
2. लोशन का पूरा प्रयोग ट्यूब को काट कर करे
त्वचा पर क्रीम का उपयोग लगातार करते रहने से ट्यूब आधी बची ही रह जाती है जिसका हम पूरा उपयोग भी नही कर पाते और बाहर फेंक देते है पर इसका पूरा उपयोग आप इस प्रकार से करें जब क्रीम खत्म हो जाये तो ट्यूब को कैंची से काटकर इसके अंदर की क्रीम पूरी तरह से निकालकर किसी जगह स्टोर करके रख लें।
Image Source: wikihow
3. स्पंज मेकअप से बचें
स्पंज के द्वारा किया गया मेकअप आपके चेहरे को सुंदर तो बनाता है पर इसमें क्रीम का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने से काफी नुकसान होता है। इसकी जगह आप फांउडेशन ब्रश का उपयोग कर सकती है। क्योकि फाउंडेशन ब्रश चेहरे पर लगी क्रीम को अवशोषित नही करता और क्रीम की बर्बादी भी नही होती और पूरे चेहरे पर आसानी के साथ लगाया भी जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी उंगलियों से फाउंडेशन की थोड़ी सी मात्रा को लेकर चेहरे पर लगाये ये ब्रश पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगता है जो काफी लम्बे समय तक टिका भी रहता है।
Image Source: rackcdn
4. छोटे जार का उपयोग करे
सौंदर्य से बने कुछ उत्पाद उपयोग करने के पहले ही सूखने लगते है। जिसका सही उपयोग ना होने से हमें काफी नुकसान होता है कुछ प्रकार की ऐसी क्रीमें जो बड़े कन्टेंट में होने के कारण उपर की ओर से सूखने लगती है जैसे कि आइलाइनर जेल, ये हमेशा उपर की तरफ से सूखने लगते है इससे बचने के लिये आप इसे किसी दूसरे छोटे कन्टेनर में इसे निकालकर सुरक्षित रूप से रख लें इस प्रकार के छोटे जार बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाते है।
Image Source: img0.etsystatic
5. अपने हाथों को प्रोडक्ट से दूर रखें !
त्वचा पर क्रीम का उपयोग करते समय सावधानी बरतते हुये इसका प्रयोग करना चाहिये जब भी आप क्रीम को निकाले इसके लिये आप अपनी उगलियों की जगह फाउंडेशन ब्रश का ही उपयोग करें और वो भी साफ सुथरा होना चाहिये हाथों से क्रीम का उपयोग करने से बैक्टीरिया के सम्पर्क में हमारी त्वचा आ सकती है क्योकि हाथों में बैक्टीरिया होने की संभावना ज्यादा होती है।
Image Source: 1.bp.blogspot
6. ज्यादा मात्रा में ना लें
हमेशा सही मात्रा में किसी भी प्रोडक्ड को ले खासकर तब जब आप किसी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हों, इससे आप अपने पैसे बचा सकती है साथ ही अपने मॉइश्चराइजर को सही रखने के लिए किसी जार का प्रयोग करें ताकि वो सुरक्षित रहे
Image Source: ghk.h-cdn.co
7. मॉइस्चराइज का प्रयोग करें- शावर के बाद
मॉइस्चराइज का प्रयोग तभी करें जब आप नाहा कर निकली हो ऐसा करने से आपकी बॉडी मॉइस्चराइज को अच्छे से सोख लेगी, और ऐसा करने से आपको कम मॉइस्चराइज लगाना होगा क्योंकि उस वक्त बॉडी में मॉइस्चराइज होता है
Image Source: amazonaws
8. नेल पॉलिश सूख जाने पर रिमूवर का उपयोग करें
ज्यादातर नेल पॉलिश का उपयोग करने के बाद यह सूखने लगती है जिसके अंदर का काफी गाढ़ा कलर बचने लगता है जिससे हम अपने नाखूनों पर इसका उपयोग दुबारा नही कर सकते है इससे बचने के लिये आप पुराने नेल पॉलिश में एसीटोन नेल पेंट डालकर फिर से उपयोग करने लायक बना सकती है। इसके कुछ बूंद डालने के बाद यह फिर दुबारा काम करने लायक बन जाती है।
Image Source: wikihow
9. अपने सौंदर्य प्रसाधनों को फ्रिज में रखें
आप अपने सौंदर्य प्रसाधनों को बाहर के तापमान से बचाने के लिये इन्हें कोल्ड जगहों पर रखे और जो प्रोडक्ट फ्रिज में रखे जा सकते है उन्हे उसमें रखे। फ्रिज में स्पेस को कम करने के लिये आप अपनी कुछ क्रीमों को किसी डिब्बे के अंदर रख कर फ्रिज में रख सकती है।
Image Source: i.huffpost
10. मस्कारे को पंप बिल्कुल ना करें
हमारी त्वचा काफी संवेदनशील होती है जिस पर बाहरी वातावरण का असर जल्द ही पड़ता है और उनमें से सबसे ज्यादा संवेदनशील हमारी आंखे होती है। इसलिये आंखों के लिये प्रसाधन का उपयोग करते समय ज्यादा सावधानी रखनी पड़ती है इसलिये आंखों पर लगाये जाने वाले मस्कारे का उपयोग करते समय इसे ज्यादा पंप ना करें पपं करने से बाहरी बैक्टीरिया हवा के द्वारा उसके अंदर प्रवेश कर जाते है जो आपकी आखं के लिये खतरा बन सकते है इसके साथ ही ज्यादा पंप करने से मस्कारे के सूखने की संभावना भी ज्यादा होती है।