गर्मियां शुरू होते ही हम अपने बालों और त्वचा की खास देखभाल करने लग जाती हैं, और ऐसा करना बहुत जरूरी भी है, क्योंकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस सीजन में बालों को काफी नुकसान होता है। इसी के साथ बालों का झड़ना भी इस सीजन में बढ़ जाता है। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने बालों की केयर कर सकती हैं। आज हम आपको विशेषज्ञ द्वारा बताई गई कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों की देखभाल कर सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः शहद के चमत्कारिक गुणों से पाएं त्वचा एवं बालों में प्राकृतिक निखार
• सप्ताह में एक या दो बार अपने बालों में तेल से मसाज करें। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा।
image source:
• शाम को जब आप अपने ऑफिस या कॉलेज से घर आती हैं, तो ऐसे में कंघी का इस्तेमाल जरूर करें। बालों में कंघी करने के बाद आप अपने बालों को बांध लें।
image source:
यह भी पढ़ेः बन हेयरस्टाइल बनाता है बालों को कमजोर
• बालों पर हेयर ड्रायर जैसे बिजली से चलने वाले उपकरणों का इस्तेमाल ना करें। इनका इस्तेमाल करने से बाल कमजोर हो जाते हैं और जल्दी टूटने लगते हैं।
image source:
• जब कभी आप इस सीजन में बाहर निकलती हैं, तो कपड़े से अपने बालों को ढककर ही जाएं। ऐसा करने से धूप सीधे आपके बालों में नहीं लगेगी और आपके बाल डैमेज नहीं होंगे।
image source:
यह भी पढ़ेः लंबे और घने बालों को पाने के लिए अपनाएं प्याज के रस के यह 5 उपाय
• अगर आप अपने बालों को कलर कर रहीं हैं तो अमोनिया फ्री हेयर कर्ल्स का ही इस्तेमाल करें। यह बालों को अच्छी तरह से कलर करके उन्हें नुकसान होने से बचाता है।
image source:
• बालों को धोने से पहले जैतून का तेल और नारियल का तेल लगाएं। इसके अलावा बालों को रोज ना धोएं। ऐसा करने से स्कैल्प का सारा प्राकृतिक ऑयल निकल जाता है और बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः बालों में रूसी है तो इन ऑर्गेनिक ऑयल का करें इस्तेमाल
• बालों में आप चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
image source:
• गीले बालों में कंघी कभी भी ना करें। इससे बाल बहुत ज्यादा टूटने लगते हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः बालों के लिए बेहतरीन हैं यह घरेलू उपाय
• बढ़ते हुए तापमान के साथ ही आप अपने बालों में हेयर सीरम लगाएं, इससे बालों का चिपचिपा कम होगा।
image source:
• अगर आप स्वीमिंग करती हैं, तो ऐस में आप पूल से निकलने के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें।
image source:
यह भी पढ़ेः बालों की खूबसूरती के लिए अजमाएं ये 8 उपयोगी टिप्स