इन 12 तरीकों से पहनें मैक्सी ड्रेस

-

मैक्सी ड्रेस गर्मियों के लिए काफी पर्फेक्ट ड्रेस है। यह काफी हल्की होती है और पहनने पर यह काफी स्टालिश लगती हैं। आपको मार्केट में कई तरह के कट्स, डिजाइन, रंग के कपड़े मिल जाएंगे जिनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन मैक्सी को खरीद सकती हैं। आपके वॉर्डरोब में मैक्सी ड्रेस तो होनी ही चाहिए, एक तो इसके विशेष रूप के आधार पर और दूसरा इसके हर बॉडी टाइप के साथ मैच करने की खुबी के साथ। आप इस ड्रेस को किसी भी पार्टी, डे ऑउट, समारोह या फिर ऑफिस की पार्टी में भी पहन सकती हैं।  ऐसे कई तरीके है जिसमें आप अपनी मैक्सी ड्रेस को पहन सकते हैं। जानना चाहती हैं कैसे। चिंता ना करें, हम आपकी इस समस्या का समाधान भी लेकर आ गए हैं।  आइए आपको मैक्सी ड्रेस पहनाने के 12 तरीके बताते है। इन स्टाइल में हमने हर तरह के समारोह और फंग्शन के लिए एक स्टाइल दिया हुआ है जिससे आप अपनी इच्छा अनुसार पहन सकती हैं।

1. बाइकर लुक
हालांकि यह आपके लिए संभव नहीं होगा कि आप एक मैक्सी ड्रेस पहन  कर बाइक की सवारी कर सकें, लेकिन फिर भी आप इस लुक को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप लेदर की जैकेट भी कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा आप झालरदार हैंडबैग ,धूप से बचने के लिए एविएटर और एक जंक ज्वैलरी भी पहन कर अपना लुक स्टालिश बना सकती हैं। इतना करने के बाद आप एक बाइकर के रूप में नजर आएंगी और शहर में रॉक करने के लिए तैयार हो जाएंगी।

The biker lookImage Source: lbstatic

2. ऑफिशल लुक
अगर आप मैक्सी पहन कर और ऑफिशल दिखना चाहती हैं तो आप अपने मैक्सी ड्रेस को जैकेट के साथ पहन सकती हैं। यह लुक आप पर एकदम पर्फेक्ट लगेगा और आप अपने इस लुक के साथ किसी ऑफिशल मिटिंग या फिर समारोह में भी जा सकती हैं। इसके साथ आप ज्वैरली और हाई हिल्स भी पहन सकती हैं।

formal dressImage Source: lbstatic

3. कोजी लुक
यह लुक सर्दियों में ज्यादा कैरी किया जाता है। दिन के समय आप जब इस ड्रेस को पहनना चाहते हैं तो ऐसे में आपको यह मैक्सी ड्रेस पहनने की जरूरत होती है। मार्केट में मैक्सी ड्रेस में कई सारे शेड्स उपलब्ध है जिनमें गहरा जामुनी, नीले, बैंगनी रंग मिलते हैं। एक कम्पिलिट लुक के लिए आप स्कार्फ भी डाल सकती हैं।

The cozy lookImage Source: amazonaws

4. गर्ल्स डे आउट
अगर आप अपने दोस्तों के साथ बाहर कही घुमने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। आप इसके साथ एक डेनिम जैकेट भी डाल सकती हैं। यह आपको काफी गर्ली लुक देता है। इसके साथ आप एक कैप भी ट्राई कर सकती हैं, ताकि आप धूप से खुद को बचा पाए और इसके अलावा आप इन पर ग्लेडिएटर फ्लैट भी जोड़ सकती हैं।

The girl’s day out lookImage Source: lbstatic

5. टोंड डाउन लुक
इस लुक को आप तब ट्राई कर सकती हैं तो जब आपको टोन लुक कैरी करना होता है। उदाहरण के लिए, यदि आपकी मैक्सी में लंबे स्लिट हैं तो ऐसे में आप इसके नीचे लेगिंग ट्राई कर सकती हैं। यह ना केवल स्टालिश दिखेगा बल्कि यह आपकी ड्रेस को और योग्य और अच्छा लुक देगा।

The toned down lookImage Source: lbstatic

6. ग्रीक लुक
अगर आप अपने आपको ग्रीक लुक में देखना चाहती हो तो ऐसे में आप इस लुक को कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपनी ड्रेस के अंदर एक बंद गले का टॉप या फिर स्वेटशर्ट भी डाल सकती हैं। यह दोनों के साथ ही फंकी और स्टालिश लगेगा।

The geek lookImage Source: alicdn

7.  डेट लुक
अगर आप डेट के लिए निकल रही हैं तो ऐसे में आप इस लुक को कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक फरोरल शिफॉन मैक्सी के साथ एक हल्के रंग का कार्डिगन डाल सकती हैं। इसके साथ डेट पर जाने के लिए आप इसमें कुछ ज्वैलरी, सनग्लासिस और एक क्लच भी जोड़ सकती हैं। इसके अलावा आप एक आरामदायक सैंडल की मदद से अपने लुक को स्टालिश बना सकती हैं। इस लुक को कैरी करने पर आप डेट पर जाने के लिए एकदम तैयार हो जाएंगी।

The date lookImage Source: lbstatic

8. फलर्टी लुक
फलर्टी लुक के लिए आप ठंड के समय में ही कैरी कर सकती हैं या फिर तब जब आप एक हिल स्टेशन घुमने के लिए जा रही हैं। अगर आप स्टालिश लगना चाहती हैं लेकिन जींस पहनने के मूड में नहीं हैं तो ऐसे में आप जींस को ना ही पहने। अपनी इस मैक्सी ड्रेस को आप एक ओवरसाइज स्वेटर डाल सकती हैं। इसके साथ आप इस मैक्सी ड्रेस के नीचे बूट्स भी डाल सकती हैं।

The flirty lookImage Source: lbstatic

9. लेड बैक लुक
अगर आप इस ड्रेस को कैरी करना चाहती हैं और ज्यादा फैशनेबल लुक नहीं देना चाहती तो ऐसे में आप इस लेड बैक लुक को कैरी कर सकती हैं। इस मैक्सी को आप अपने रोजाना इस्तेमाल किए हुए टी शर्ट के साथ ट्राई करना चाहिए। आप इस मैक्सी को अपनी किसी ड्रेस के ऊपर या नीचे भी डाल सकती हैं। इसके साथ आप एक गोल आकार के सनग्लासिस और ज्वैरली भी जोड़ सकती हैं।

The laid-back lookImage Source: lbstatic

10. डिवा लुक
इस लुक को उस समय के लिए बचा कर रखें जब आप ग्लैमरस और सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। इस लुक के लिए आप अपनी मैक्सी के साथ फर वेस्ट के साथ डालकर अपने लुक को ग्लैमर्स बना सकती हैं। इसके अलावा आप इसमें बेल्ट और हाई हील्स डाल सकती हैं।

The diva lookImage Source: pinimg

11. लेजी लुक
अगर आप कम समय खर्च कर खुद को तैयार करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस लुक के साथ जा सकती हैं। इसके लिए आप अपने कंधे के ऊपर स्वेटर डाल सकती हैं और जहां तक बात लेजी लुक की है तो ऐसे में आपको बाल और मेकअप की चिंता भी नहीं करनी चाहिए। आप इस पर मैसी जुड़ा बना कर भी जा सकती हैं। इसके अलावा होठों पर कुछ लिपबाम ट्राई कर आप आराम से घर से बाहर निकल सकती हैं।

The lazy day lookImage Source: wordpress

12.  टोमबॉय लुक
ऐसा जरूरी नहीं है कि सिर्फ गर्ली लड़कियों के लिए ही यह मैक्सी ड्रेस है  आप अपनी मैक्सी ड्रेस को टोमबॉय लुक की तरह भी पहन सकती हैं। अपनी मैक्सी को बटन डाउन शर्ट के साथ ट्राई करें। फिर चाहे आप इसके साथ प्लेन शर्ट डाले या फिर चेक शर्ट। इसके साथ आप इसमें बेल्ट भी जोड़ सकती हैं और एक पर्फेक्ट हील्स के साथ इसे कैरी करें।

The tomboy lookImage Source: pinimg

अब जब आपको मैक्सी पहनने के अलग अलग तरीके हम समझा चुके हैं तो ऐसे में आपको जब कभी मैक्सी ड्रेस पहनने का मन बना रही हो तो इन टिप्स को याद रख आप किसी भी स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। आइए आपको कुछ और पैटर्न के बारे में बताए जो कि आप आने वाले समय में पहन सकती हैं। आप दिन के समय नारंगी, पीला, टकसाल और गुलाबी रंग की मैक्सी डाल सकती हैं और रात के लिए आप ऐसी मैक्सी का चयन करें जो कि शिफॉन और कॉटन की तरह हल्के कपड़े में ही मैक्सी का चयन करें। इसके अलावा थोड़ा फैन्सी लुक के लिए ब्लॉक प्रिंट या फिर फलोर्ल लुक ट्राई कर सकती हैं। लेकिन अगर आप किसी ऑफिशल पार्टी में आप इन मैक्सी को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ गहरे रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments