Home मेकअप आँखों का मेकअप इन 13 आईलाइनर ट्रिक्स से आंखों को बनाएं सुंदर

इन 13 आईलाइनर ट्रिक्स से आंखों को बनाएं सुंदर

0

आई मेकअप करने के लिए ज्यादातर लड़कियां किसी दूसरे पर निर्भर रहती हैं। वह दिन गए जब महिलाएं किसी अवसर में ही आईलाइनर का इस्तेमाल करती थी, अब लड़कियां रोजाना आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जो आईलाइनर लगाना अच्छी तरह से नहीं जानती हैं, तो ऐसे में आप इन मेकअप ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः आंखों के आकार के हिसाब से लगाएं आईलाइनर

अगर आपको आईलाइनर लगाने में परेशानी होती है तो इन 13 आईलाइनर ट्रिक्स को जरूर करें ट्राई..

1 लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करने के लिए आईलाइनर पैंसिल का इस्तेमाल करें
अगर आपके हाथ लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करते समय हिलते हैं तो ऐसे में आप पहले पैंसिल आइलाइनर का इस्तेमाल करें और फिर लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करें।

Eyeliner Tricks1Image Source:

2 आईशेडो को बेहतरीन तरह से लगाने के लिए एक व्हाइट आईलाइनर का इस्तेमाल करें
यह आपके आईलिड्स के कलर को बदलने के साथ ही आपके आईशेडो का एक बेस बन जाएगा।

Image Source:

3 जैल आईलाइन बनाएं
अपने आईलाइनर ब्रश को पानी से भिगो लें और फिर आईशैडो को रब कर लें। इसके बाद आप इसे अपने आईलिड्स पर स्वाइप करके जैल आईलाइनर लुक पा सकती हैं।

Image Source:

4 ब्रो बॉन्स को हाईलाइट करने के लिए व्हाइट हाईलाइटर का इस्तेमाल
अपनी आइब्रो को व्हाइट हाईलाइटर से लाइन करें और फिर इसे एक स्पंज ब्रश से फैला लें।

Image Source:

यह भी पढ़े : इन नैचुरल तरीकों से आप बढ़ा सकती है अपनी आईब्रो की ग्रोथ

5 एक जैल आईलाइनर की तरह काजल पैंसिल का इस्तेमाल
अपने काजल को ब्लो ड्रायर या कैंडल से गर्म करके आप इसे एक जैल आईलाइनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image Source:

6 आईलाइनर की मदद से एक रफ लाइन बना लें
एक रफ लाइन बनाकर रूई की मदद से उसे आंखों पर फैला लें।

Image Source:

7 डोट्स की मदद से एक सीधी लाइन बनाएं
आपको याद होगा स्कूल में किसी ड्राइंग को जब आप नहीं बना पाती थी, तो आपकी टीचर डोट्स देकर आपकी मदद करती थी, ठीक इसी तरह प्रक्रिया को आईलाइनर लगाते समय भी अपनाएं।

Image Source:

8 आईलाइनर को फ्रिज में स्टोर करें
आप आईलाइनर का इस्तेमाल करने से कुछ देर पहले उसे फ्रिज में रख लें।

Image Source:

9 फैले आईलाइनर को हटाने के लिए स्किन कलर के आईलाइनर का इस्तेमाल
आप फैले आईलाइनर को हटाने के लिए अपनी त्वचा के कलर के आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image Source:

यह भी पढ़ेः आंखों का मेकअप करने का सबसे अच्छा तरीका

10 बिजनेस कार्ड के किनारों का इस्तेमाल
फ्री हैंड ड्राइंग आपके लिए मुश्किल हो सकता है, ऐसे में आप बिजनेस कार्ड का इस्तेमाल कर सही तरीके से आईलाइनर लगा सकती हैं।

Image Source:

11 स्मोकी आइज के लिए आंखों के कोनो में हैशटेग बनाएं
हैशटेग बनाने के बाद इसे एक ब्रश की मदद से स्पंज करें और इस तरह से आप स्मोकी आइस लुक पा सकती हैं।

Image Source:

12 मस्कारा को आईलाइनर की तरह करें इस्तेमाल
मस्कारा के ब्रश का इस्तेमाल कर आप आसानी से इसे एक आईलाइनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image Source:

13 ब्लैक की जगह पर ब्राउन काजल का करें इस्तेमाल
ब्राउन काजल आपके लुक को ब्लैक काजल से भी बेहतर बनाता है।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version