क्या आप अपने पतले बालों से परेशान आ गईं हैं? क्या आप अपने पतले बालों के कारण काफी खराब महसूस करती हैं?, यदि हां, तो ऐसे में परेशान ना हों, क्योंकि हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आएं हैं, जिसमें आपको पता चल जाएगा कि आप किस तरह से अपने बालों को घना बना सकती हैं।
Image source:kblog
मार्किट में ऐसे तो कई प्रॉडक्ट्स उपलब्ध होते हैं जो कि हमारे बालों को बेहतर लुक देने में मदद करते हैं। लेकिन उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करना कोई नहीं जानता है और उनको गलत तरीके से इस्तेमाल करने से हमारे बाल खराब हो जाते हैं।
यह भी पढ़ेः बाल में तेल लगाते समय ना करें ये गलतियां, हो सकता है बालों को नुकसान
आइए आज हम आपको 15 ऐसे तरीके बताते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को घना व मजबूत बना सकती हैं।
1. एक अच्छे वोल्यूम स्प्रे का इस्तेमाल करें-
image source:kblog
आपको हमेशा अपने बालों में वोल्यूम स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके बाल घने बनते है और आप अपने पसंद की हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
यह भी पढ़ेः लंबे बालों के लिए इन 6 टिप्स का करें इस्तेमाल
2. कंडीशनिंग करते समय कंडीशनर को जड़ों में लगाने से बचें-
image source:kblog
बालों में शैम्पू के बाद अगर आप कंडीशनर लगा रहीं हैं, तो आप इस बात का ख्याल रखें कि आपके बालों के स्कैल्प में कभी भी कंडीशनर ना लग पाएं, क्योंकि इससे आपके बाल जड़ों से टूट सकते हैं, जिससे आपके बालों काफी कम भी हो सकते हैं।
3. ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें-
अपने बालों में ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें, इससे उनके टैक्चर में बदलाव आएगा। इसके अलावा, आप चाहे तो बेबी पाउडर का इस्तेमाल एक या दो बार कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः बालों में सुंदर चमकदार निखार चाहिए तो लगाएं यह हेयर मास्क
4 बालों को दो भागों में
image source:kblog
बालों को दो सेक्शन्स में बांटने देने से यह घने बनते है। इसी के साथ आप अपने बालों में वोल्यूम स्प्रे इस्तेमाल करना ना भूलें।
5. इसे छोटे ही रखें-
image source:kblog
अगर आपके बाल ठीक नहीं हैं, तो यह एक शर्मनाक अनुभव होता है। वहीं अगर आपके बाल लंबे और सीधे हैं तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन अगर आप अपने बालों को घना देखना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने बालों का साइज मध्यम ही रखें।
यह भी पढ़ेः बालों को लंबाई बढ़ाता है यह कारगर उपाय
6. मोस का इस्तेमाल करें-
image source:kblog
आप अपने बालों में मोस लगाकर उन्हें कॉम्ब कर सकती हैं। इससे आपके बाल घने बने रहते हैं।
7. लो लाइट्स और हाई लाइट्स पाएं-
image source:kblog
बेस हेयर कलर में लो लाइट्स और हाई लाइट किए गए बालों में लो लाइट्स करने से हमारे बाल घने दिखते है और इससे हमारे बाल स्टाइलिश भी बनते हैं।
8. ट्रिमिंग करवाते रहें-
image source:kblog
ट्रिमिंग करवाने से हमारे बालों से दोमुंहे बाल हट जाते हैं। जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होने लगती है। इतना ही नहीं इससे हमारे बाल काफी स्टाइलिश दिखते हैं।
यह भी पढ़ेः बालों और त्वचा के लिए चावलों के पानी से होते है ये 7 चमत्कारी फायदे
9. वेव्स लेकर आएं-
image source:kblog
अपने बालों को लेयर्स में कटवाएं, इससे उनका लुक बाउंसी लगने लगेगा और इससे बाल घने भी बनते है।
10. दूसरी दिशा में ब्लो ड्राई करें-
image source:kblog
ब्लो ड्राई करने से हमारे बालों की क्वालिटी भले ही जरा खराब हो जाएं, लेकिन इससे हमारे बालों में वोल्यूम बनी रहती है। बालों को धोने के बाद आप ऊपर की तरफ ब्लो ड्राई करें। इस ट्रिक से आपके बाल घने लगेंगे।
यह भी पढ़ेः बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए अपनाएं यह होममेड क्रीम
11. ग्लेज करवाएं-
अपने बालों में ग्लेज करवाकर आप अपने बालों के डायमीटर को बढ़ा सकती हैं। इस प्रक्रिया को आप प्रोफेशनल से ही करवाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है कि आप खुद इस उपचार को अपनाकर नुकसान पहुंचा दें।
12. अपने पोनीटेल को हल्का सा उठाएं-
image source:kblog
अपने पोनीटेल को हल्का सा ऊपर की तरफ उठाएं। ऐसा करने से आपके बाल बाउंसी लगेंगे।
13. उल्टी दिशा में बांटना-
अगर आप अपने बालों के वोल्यूम को बूस्ट करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप उन्हें उल्टी दिशा में बांट लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आसानी से बालों में वोल्यूम आ जाएगा।
यह भी पढ़ेः बालों के झड़ने के पीछे होते हैं यह कारण
14. ज्यादा हेयर कलर ना करें-
image source:kblog
पतले बालों से छुटकारा पाने के लिए बार-बार हेयर कलर का इस्तेमाल करना गलत है। आप अपने बालों को लंबे समय के गैप के बाद ही कलर करें, इससे आपके बाल डैमेज भी नहीं होंगे।
15. बालों में तेल लगाने से आपके बाल पतले लग सकते हैं-
image source:kblog
ऑयलिंग करने से हमारे बाल भले ही मजबूत हो जाएं, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से हमारे बाल पतले दिखते हैं। इसलिए अगर आप तेल लगाकर बाहर निकलती हैं, तो इससे आपके बाल पहले से ज्यादा पतले लग सकते हैं।
हमें बताएं कि आपको कौन सा टिप सबसे मददगार और आसान लगा। इसी के साथ हमें यह भी बताएं कि ऊपर बताए गए टिप्स में से आप किन टिप्स का इस्तेमाल करने जा रहीं हैं।
यह भी पढ़ेः बालों को 2 सप्ताह में लंबा करने के लिए अपनाएं यह उपचार