अगर आपको किसी फंग्शन या समारोह में साड़ी पहननी है और आप इस डर से साड़ी नहीं पहन रही हैं क्योंकि आपके पेट में बाल काफी हैं तो आप चिंता ना करें। हम आज आपकी इस समस्या का भी समाधान कर देते हैं। इसके लिए आपको किसी पार्लर या सैलून में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है आपको इसके लिए कुछ घरेलू उपचारों का ही इस्तेमाल करना है। जी हां आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे पेट के बालों को साफ कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः कैसे पाएं पेट की सूजन से छुटकारा
1. अंडे का मास्क –
अंडे का मास्क का इस्तेमाल करने से आप पेट के अनचाहे बालों से राहत पा सकती हैं। ऐसा करने से आपको अनचाहे बालों से छुटकारा मिलने के साथ ही मृत कोशिकाओं से भी राहत मिल जाएगी। इसके लिए 1/2 चम्मच मक्के का आटा में अंडा मिला लें। इसके बाद एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेट को पेट में लगाने से आपको पेट के अनचाहे बालों से राहत मिल जाएगी।
Image Source:
2. हल्दी –
हल्दी का इस्तेमाल कर आप आसानी से पेट के बालों से छुटकारा पा सकती हैं, इसके लिए आप 1 चम्मच दूध में हल्का सा हल्दी मिला लें और एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को पेट में 15 मिनट के लिए पेट में लगे रहने दें। इसके बाद पानी से धो लें। पानी से इस पेस्ट को साफ करने के बाद पेट में लोशन लगा लें।
Image Source:
3 चावल का पाउडर –
चावल का पाउडर दरदरा होता है, जिससे मृत कोशिकाएं आराम से साफ हो जाती है, और बाल भी निकल जाते हैं। इसके लिए आप चावल के पाउडर में चुटकी भर हल्दी मिला कर एक लेप तैयार कर लें। इस लेप को पेट में लगा लें। इसके बाद इसे कुछ देर पेट में ही रहने दें। इसके बाद पेट में पानी छिड़क कर स्क्रब करें और फिर पानी से धो लें। इसके बाद एक लोशन लगा लें।
Image Source:
4 केला और ओट्स –
केले और ओट्स को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसका इस्तेमाल पेट पर लगाने से पेट की डेड स्किन साफ हो जाती है और इसी के साथ रोएं भी खत्म हो जाते है। इसका इस्तेमाल करने के बाद इसे 10 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से पेट को साफ कर लें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः पेट की परेशानियों को करें टाटा बाय बाय