आप अक्सर बालों के फ्रिजी या बेजान होने पर पार्लर या सैलून में स्पा कराने निकल जाती होंगी। लेकिन बालों में समय-समय पर स्पा कराना बेकार हो सकता है। आप चाहे तो घर पर बैठकर कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से आप आसानी से अपने बालों को सिल्की और सॉफ्ट बना सकती हैं। इन उपचारों का इस्तेमाल करने से आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है। आइए जाने ऐसे ही कुछ 4 तरीकों के बारे में जिनकी मदद से अपने बालों को घर बैठे सिल्की और सॉफ्ट बना सकती हैं।
यह भी पढ़े: घर बैठे बनाएं बालों के लिए बेहतरीन शैम्पू
1. एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर हमेशा से ही बालों के लिए एक वरदान रहा है। आप इसका इस्तेमाल कर अपने फ्रिजी बालों से छुटकारा पा सकती हैं। इसमें किसी तरह के कैमिकल नहीं होते है, इसलिए यह बालों के लिए एक बेहतरीन उपाय होता है। इसके लिए आप 1/4 कप एप्पल साइडर विनेगर ले लें और उसमें 2 कप पानी मिला लें। ऐसा करने से आपके बाल सॉफ्ट हो जाएंगे। इसके बाद 2 मिनट तक इसे बालों में ही लगा रहने दें फिर शैम्पू कर लें। बेहतर परिणाम के लिए आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में एक बार करें।
Image Source:
2. चाय
आप ग्रीन टी या कैमोमाइल टी का इस्तेमाल कर अपने बालों को धो सकती हैं। इसके लिए आप 1 से 2 चम्मच टी बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद इस पानी से अपने बालों को साफ कर लें। इसका इस्तेमाल आप शैम्पू और कंडीशनिंग के बाद करें।
Image Source:
3. बियर
बालों को धोने के लिए आप आसानी से बियर की कैन का इस्तेमाल कर सकती हैं, इसके लिए आपको शैम्पू के बाद इसका इस्तेमाल बालों को धोने के लिए करना चाहिए। इसके बाद इसे 2 से 3 मिनट तक छोड़ दें और फिर साफ पानी से बालों को धो लें। इस उपचार को पार्लर और सैलून वाले भी अक्सर इस्तेमाल करते हैं।
Image Source:
4. कॉफी
हर किसी को कॉफी की सिप लेना काफी पसंद होता है, इस बात में कोई शक नहीं है, लेकिन अगर हम आपको यह कहे कि आप कॉफी से अपने बालों को भी धो सकती हैं तो आप ऐसे में विश्वास नहीं करेंगी। इसके लिए आप एक कप पानी में कॉफी मिला लें। शैंपू करने के बाद आप इसे इस्तेमाल करने के लिए अपने बालों में लगा सकती हैं। कुछ देर के लिए आप इसे बालों में लगाकर रहने दें और बाद में सामान्य पानी से बालों को साफ कर लें। यह बालों में बेहतर कलर भी देने में मदद करता है।