Home मेकअप आँखों का मेकअप मस्कारा के ब्रश से ऐसे निखारे अपना सौंदर्य-How to Get Glowing Skin...

मस्कारा के ब्रश से ऐसे निखारे अपना सौंदर्य-How to Get Glowing Skin with Mascara Brush

0

हम अपने आई मेकअप से कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकती हैं। आज हम आपको आपके आई मेकअप को ओर भी बेहतर करने के कुछ तरीके बताने जा रहें हैं। क्या आप जानती हैं कि आप मस्कारा के ब्रश का इस्तेमाल करके आसानी से अपने लुक को बेहतरीन बना सकती हैं? यदि नहीं, तो आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी मदद से आप किस तरह से अपनी पलकों को बेहतरीन बना सकती हैं। आइए आपको बताते हैं।

image source:

न्यूयॉर्क के एक मेकअप आर्टिस्ट ने यह बताया कि आप मस्कारा के ब्रश का इस्तेमाल करके भी अपने लुक को बेहतरीन बना सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं और आप इस मस्कारा स्टिक का इस्तेमाल फिर से कैसे कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः ये है मस्कारा लगाने का परफेक्ट तरीका

1. आप अपने उड़ते बालों को इस ब्रश से सही कर सकती हैं
इसके लिए आपको एक हेयर स्प्रे और मस्कारा ब्रश यानी कि स्पूली की जरूरत होगी। इन दोनों की मदद से आप अपने छोटे-छोटे बालों को बैठाने में सफल हो जाएंगी और आपका हेयरस्टाइल बेहतरीन बना रहेंगे।

image source:

2. मुड़े हुए मस्कारा स्पूली का इस्तेमाल करें
हम सभी को ऐसा लगता है कि जैसे मुड़े हुए स्पूली से मस्कारा नहीं लगाया जा सकता है। लेकिन यह सच नहीं है, आप मुड़े हुए स्पूली से आसानी से मस्कारा लगा सकती हैं।

image source:

यह भी पढ़ेः मस्कारा लगाने में होती है परेशानी तो ये टिप्स आएंगे काम

3. मस्कारा को फैलने ना दें
हर किसी को फैला हुआ मस्कारा पसंद नहीं आता है। यह हमारी पलकों में चिपककर हमारे लुक को खराब कर सकता है। इसलिए आप पुराने मस्कारा ब्रश का इस्तेमाल कर अपने मस्कारा को फैलने से रोक सकती हैं।

image source:

4. आपकी आईब्रो को सेट करने के लिए
आप अपनी आईब्रो के बालों को सेट करने के लिए भी स्पूली का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप थोड़ा सा हेयरस्प्रे को स्पूली पर छिड़क दें और फिर इससे अपने आईब्रो हेयर्स आसानी से सेट करें। इससे आपका लुक बेहतरीन हो जाएगा।

image source:

यह भी पढ़ेः घर में बनाएं केमिलक फ्री मस्कारा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version