Home मेकअप रेड ड्रेस के लिए अपनाएं ये 4 लिपस्टिक शेड्स

रेड ड्रेस के लिए अपनाएं ये 4 लिपस्टिक शेड्स

0

आपको बोल्ड और खूबसूरत दिखाने के लिए महज ड्रेस ही काफी नहीं होती है। उसमें सही मेकअप का होना भी उतना ही जरुरी होता है, जितना की ड्रेस का, वहीं जब हम मेकअप की बात करें तो मेकअप में लिपस्टिक के रोल को भूला नहीं जा सकता है। लिपस्टिक वो पहली चीज होती है जिसको लगाने के बाद बात करते वक्त सबसे पहले ध्यान चेहरे पर जाता है वहीं जब आप रेड ड्रेस पहन रहे हों तो इसके लिए लिपस्टिक का चुनाव करना और भी ज्य़ादा कठिन हो जाता है। क्योंकि लाल रंग को जिंदगी का दुसरा नाम कहा जाता है। ऐसे में यह सवाल और भी बड़ा हो जाता है। हालांकि मेकअप को भी ड्रेस के हिसाब से कैरी कर पाना काफी मुश्किल काम होता है। लेकिन अगर आप फिर भी अपनी ड्रेस से मैच करती हुई लिपस्टिक की तलाश कर रही हैं तो आज हम आपकी इसी तलाश को खत्म करने के लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं। जहां आकर आपकी तलाश खत्म हो जाएगी तो चलिए आपको बता देते हैं कुछ ऐसे आइडिया के बारे में जिन्होने अपने रेड ड्रेस के साथ अपने अद्भुत काम का परिचय दिया है।

Lipstick Shades for Red Dress1Image Source: findwallpapershd

ऐसे बहुत ही कम कलर होते हैं जो लाल रंग को संभाल कर रख सकते हैं नहीं तो काफी रंग इसे ओवरकिल्ड बना देते हैं तो क्यों ना अपनी रेड कलर की ड्रेस के लिए किसी सही शेड की लिपस्टिक का ही चुनाव किया जाए। हालांकि यह काफी बड़ा सवाल है क्योंकि हम में से काफी लड़कियों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है अगर आप भी उन्ही में से एक है तो फिर देर किस बात की। चलिए आपको बताते हैं। रेड कलर की ड्रेस के साथ अच्छे लगने वाले मैचिंग लिपस्टिक शेड्स के बारे में।

1.न्यूड शेड
अगर आपको अपनी रेड ड्रेस के हिसाब से कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो आप आंख बंद करके न्यूड शेड पर अपनी उंगली रख सकते हैं। यह आपकी रेड ड्रेस के लिए काफी आसान और सुरक्षित विकल्प होगा। इस तरह आप अपनी रेड ड्रेस के साथ सबसे अलग लाइम लाइट में दिखेगी वहीं ये याद रखें की अपनी रेड ड्रेस के साथ अगर न्यूड शेड का इस्तेमाल किया है तो आंखों पर फ्लैशी आई मेकअप ही रखें वैसे इसको आप सिर्फ लाइम लाइट में रहने के लिए ही नहीं बल्कि कैंडल लाइट डिनर पर जाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है। क्योंकि रेड कलर की ड्रेस के साथ ऐसे न्यूड कलर काफी शानदार लगते हैं।

Image Source: wordpress

2. पीचिस और पिंक
अगर आपका स्किन टोन काफी फेयर है और आप किसी खास कलर को सीधा अपने लिप्स पर लगाने के बारे में सोच रही हैं तो पिची लिप्स हमारे हिसाब के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। यह आपके लिप्स को ब्लूम देने के साथ-साथ उन्हें नेचुरल दिखाने का काम करता है। यकिन मानिए यह काफी अच्छा शेड है। जिसको आप अपनी रेड ड्रेस के साथ लगा सकती है। लेकिन याद रखें की इसके मैटी शेड का आप चुनाव ना करें क्योंकि यह आपके ड्रेस के लुक को डल दिखा सकता है।

Image Source: blogspot

3. मैचिंग रेड
रेड ड्रेस के साथ रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करना खुद का भरोसा बढ़ाता है और साथ ही साथ लोगों का ध्य़ान अपनी ओर आकर्षित करने का काम करता है। लेकिन देखा गया है की ज्यादातर महिलाएं इसके कॉम्बिनेशन से दूर रहती है। लेकिन ये भी उतना ही सच है की इसको लगाने के बाद एकदम बोल्ड लुक दिखता है। जब आप कभी रेड ड्रेस के साथ रेड लिपस्टिक का लगाने की सोचे तो याद रखें की अपनी ड्रेस से मैच करती हुई लिपस्टिक ना लगाएं। बल्कि इसके कई 3-4 लाइट शेडों पर भी नजर रखें और इसके मैटी शेड्स की तरफ अपना रूख करें। क्योंकि इसका ग्लॉसी शेड बहते खून की तरह लगता है जो काफी फैलता भी है। इसलिए बस ध्यान से बोल्ड शेड की लिपस्टिक की तरफ ही अपना रूख रखें। वहीं अपनी आंखों के मेकअप को भी हल्का ही रखें जो की आपके उपर सूट हो।

Image Source: amodernfashionista

4. लिप ग्लॉस
अगर आप पूरी तरह से कंफ्यूज है की आपको अपनी रेड ड्रेस के साथ कौन सा लिप कलर लगाना है तो अपनी इस टेंशन को आप बाय-बाय कह दीजिए। इसके लिए आपको बता दें की ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आपको कुछ भी समझ नहीं रहा है तो आप अपने लिप्स को नेचुरल कलर दीजिए। हमारा मतलब है की आप अपने लिप्स पर लिप ग्लॉस का इस्तेमाल कीजिए। यह आपके लिप्स को अट्रेक्टिव दिखाने के साथ–साथ उन्हें नेचुरल दिखाने का काम करेगा। वहीं अगर आप लिप ग्लॉस के साथ कुछ कलर को जोड़ने की सोच रही हैं तो इसके साथ आप ब्राउन, पीच और चेरी कलर को जोड़कर भी लगा सकती है। इस तरह के शेड आपके लिप कलर में चमक बढ़ाने का जबरदस्त काम करेंगे।

Image Source: makeupgeek

हमें आशा है की आपको हमारा ये आर्टिकल काफी पसंद आया होगा की आपको रेड कलर की ड्रेस के साथ कौन से कलर की लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए। तो इसके लिए आप हमारे अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version