चाहे आप घर पर हो या बाहर डियोड्रेंट का इस्तेमाल करना आजकल हर कोई पसंद करता है। फिर चाहे वह लड़का हो या लड़का। डियोड्रेंट का इस्तेमाल हम ज्यादातर तब करते हैं जब हम काम पर जाते पर जाते है ताकि हमारे शरीर से दुर्गन्ध ना आए। अगर हम डियोड्रेंट का इस्तेमाल नहीं करते तो हमारे शरीर में से जो दुर्गन्ध आती हैए उससे हमारे आस पास रहने वाले लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन आज यह जान लें कि डियोड्रेंट का इस्तेमाल करना हमारे लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। इसमें सिंथेटिक तो होता ही है, उसी के साथ इसमें कई रसायन भरे रहते हैं। यहीं नहीं बल्कि किसी किसी डियो में जहर भी डला रहता है। इसका रोजाना इस्तेमाल करना सहीं नहीं है। डियोड्रेंट का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले जान लें इससे होने वाली हानियों के बारे में।
Image Source:inkhabar
1. सेंसिटिव त्वचा में रेशेज
डियोड्रेंट में प्रोपलीन ग्लाइकोल होता है जोकि त्वचा को परेशान करता हैं। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा में रेशेज हो जाते हैं, जोकि काफी बड़े लेवल तक पहुंच जाता हैं। इसमें न्यूरोटॉक्सिन भी होता हैं जो कि हमारे मस्तिष्क को सामान्य काम करने में बाधित करता है। स्टिक डियोड्रेंट में प्रोपलीन ग्लोकोल की बड़ी मात्रा में होता है।
Image Source:canew.global
2. अल्जाइमर रोग का कारण
डियोड्रेंट में होने वाले स्प्रे की वजह से अस्थ्मा जैसी बड़ी बीमारी हो सकती है। क्योंकि इसमें एल्यूमिनियम होता हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है।
Image Source: wikihow
3. हार्मोनल संतुलन में कमी
कई सारे सौंदर्य उत्पादों में से अधिकांश में पराबेन होता हैं, डियोड्रेंट उनमें से एक हैं। डियो के हमारे शरीर में प्रवेश करने से कई सारी समस्याएं होती हैं जैसे मासिक धर्म और योवन क्योंकि इसमें मिथाइल पेराबन, एथिल पेराबन होता हैं जो हमारे शरीर में हार्मोन्स की कमी करता है।
Image Source: int.eucerin
4 पसीने की ग्रंथियों को बंद करता है
डियोड्रेंट लगाने से पसीने की ग्रेथियां बंद हो जाती हैं क्योंकि इससे पसीने की ग्रंथियां कमजोर हो जाती हैं। पसीने के माध्यम से हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं, लेकिन जब हम डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं तो यह छेद बंद हो जाते हैं। इनसे कैंसर होने की संभवना होती हैं और त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है।
Image Source: cx.aos.ask
डियोड्रेंट से कई तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां होती है। इन केमिकल्स के उपयोग से हमारे शरीर को कई तरह की परेशानियां होती है। डियोड्रेंट के इस्तेमाल से ज्यादा अच्छा होगा कि हम कुछ प्राकृतिक उपचारों की मदद से अपने शरीर की दुर्गंध को दूर कर सकें। इनसे भी बेहतर है कि आप ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें, क्योंकि पानी पीने से पसीने में से बदबू नहीं आती। बेकिंग सोडा पसीने की बदबू को कंट्रोल करने में मदद करता है।