Home विविध अंडे के बारे में आप नहीं जानते होंगे यह बातें

अंडे के बारे में आप नहीं जानते होंगे यह बातें

0

 

अंडे को ज्यादातर लोग एक मांसाहारी खाद्य मानते हैं, लेकिन आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि अंडा मांसाहारी नहीं बल्कि एक शाकाहारी खाद्य है। जी हां, आइए आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से अंडा एक शाकाहारी खाद्य है।

यह भी पढ़ेः इन 9 फायदों की वजह से प्याज है हमारी सेहत के लिए जरूरी

आइए आपको अंडे के बारे में कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो यह साबित कर देगा कि यह एक मांसाहारी नहीं बल्कि शाकाहारी खाद्य है।

1 यह चिकन से बाहर आता है (It comes out of chicken)

It comes out of chickenImage Source: 

ऐसा जरूरी नहीं है कि हर वह चीज जो हमें जानवरों से मिलती है, वह मांसाहारी होती है। अंडा किसी जानवर को मारकर हासिल नहीं किया जाता है। इसी के साथ आपके लिए इसका एक अच्छा उदाहरण दूध हो सकता है। जिसे हम शाकाहारी मानते हैं, यह भी जानवर से हासिल किया जाता है।

यह भी पढ़ेः अगर आप भी रखती है फ्रिज में अंडे, तो हो जाएं सावधान

2 अंडे का सफेद भाग शुद्ध होता है (Egg white is pure)

Image Source: 

अंडा तीन भागों में शैल, सफेद और जर्दी आती है। यह सफेद भाग मूल रूप से प्रोटीन से बना रहता है जो कि पशु कोशिका नहीं होती है। इसलिए, अंडा के सफेद भाग से बनी सारी चीजें शाकाहारी होती है।

यह भी पढ़ेः इंटेलिजेंट शिशु पाना चाहती हैं तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

3 अंडे की जर्दी को ज्यादातर शाकाहारी माना जाता है (Yolks are vegetarian too most of the times)

Image Source: 

अंडे की जर्दी प्रोटीन, वसा और कोलेस्ट्रॉल से बनी रहती है, लेकिन कुछ जनन कोशिकाओं के कारण यह मांसाहारी खाद्य बन जाता है।

4 उनमें से कुछ ही चूजें बनते हैं (They could have been chicks)

Image Source: 

मार्केट में उपलब्ध अंडों में से बहुत कम ही निषेचित होते हैं, इसलिए इन अंडों में से चूजें होने की संभावना बहुत ही कम होती है।

यह कुछ ऐसे तथ्य हैं जो कि अंडा मांसाहारी नहीं, बल्कि शाकाहारी खाद्य पदार्थ है।

यह भी पढ़ेः अंडों का पैक बनाता हैं आपके बालों को मजबूत व स्वस्थ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version