हमारी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करती हैं, लेकिन अगर हमारी त्वचा रूखी हो तो ऐसे में हम कुछ भी नहीं कर पाती हैं, आज हम आपके लिए इसका उपचार लेकर आएं हैं कि आप किस तरह अपनी रूखी त्वचा को सुंदर बना सकती हैं। कैसे आप अपनी ड्राई स्किन को व्हाइट करने में घरेलू चीजों की मदद ले सकती हैं। जानिए ऐसी ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में।
यह भी पढ़ेः ड्राई स्किन के लिए अपनाएं ये तेल
1. दही
हम अक्सर अपने भोजन में दही का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि दही की मदद से आप अपनी त्वचा को सुंदर बना सकती हैं? लेकिन कैसे? दरअसल दही में लैक्टिक एसिड होता है जो कि स्किन व्हाइटनिंग काफी आसानी से करने में मदद करता है।
Image Source:
- आप स्किन व्हाइटनिंग के लिए 2 चम्मच ताजा दही को निकाल लें।
- इसके बाद दही को अपने चेहरे और गर्दन में लगा लें।
- इसके बाद इस मास्क को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए रख दें और फिर इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।
- इसके बाद अपने चेहरे को तौलिए से पौंछकर अपने चेहरे को मॉइश्वराइज करें।
2. बादाम और मिल्क फेस पैक
बादाम और दूध के उपचार से आप अपनी त्वचा की रंगत को साफ कर सकती हैं और स्किन व्हाइटनिंग में भी यह काफी मददगार होता है। स्किन व्हाइटनिंग के साथ ही यह हमारी त्वचा को नमी देने में भी मदद करता है।
Image Source:
- इस मास्क के लिए आप 4 से 5 बादाम को 2 चम्मच दूध में डूबो कर रात में रख दें।
- अगले दिन सुबह इसे ग्राइंड करके एक पेस्ट बना लें।
- इसके बाद इस पेस्ट को आप अपने चेहरे और गर्दन में लगा लें।
- इसे 20 मिनट तक चेहरे में लगाएं रखें और साफ पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।
- इस उपचार को आप सप्ताह में तीन दिन कर सकती हैं।
3. बादाम का तेल
बादाम के तेल में कई सारे स्किन व्हाइटनिंग गुण होते हैं, यह हमारी त्वचा के रंग को साफ करने में मदद करता है। एक तेल होने के नाते यह हमारी रूखी त्वचा को अक्सर नमी देने में मदद करता है।
Image Source:
- आप इस तेल को अपने चेहरे और गर्दन में रात को सोने से पहले लगा लें।
- इस उपचार को आप सप्ताह में दो से तीन बार अपनाएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा गोरी हो जाएगी और आपको बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे।
4. केला और बादाम तेल
जब आप रूखी त्वचा के व्हाइटनिंग की बात करते हैं, तो ऐसे में आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आपको अपनी त्वचा को और अधिक रूखा नहीं बनाना होगा। इसलिए हम ऐसे में आपको केला और बादाम तेल को इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं। इसका इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा को बेहतरीन नमी मिलती है। केले में उच्च मात्रा में विटामिन सी और बी6 होता है, जो कि त्वचा को स्वस्थ्य और साफ बनाने में मदद करता है। वहीं दूसरी तरफ बादाम का तेल हमारी त्वचा के रंग को हल्का कर त्वचा को कोमल बनाने में मदद करता है।
- 1/2 कच्चे केले और 1 चम्मच बादाम के तेल को मैश करके मिला लें।
- आप इस मास्क को अपने अपने चेहरे और गर्दन में लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।
- इस उपचार को आप सप्ताह में दो बार अपनाएंगे तो आपकी त्वचा गोरी हो जाएगी।
यह भी पढ़ेः ड्राई स्किन को निखारे इन फेस पैक की मदद से