महिलाओं में ज्यादातर स्तन कैंसर की समस्या को देखा गया है। स्तन कैंसर में अक्सर उनके स्तन में गांठ हो जाती है। यही गांठ अंततः कैंसर में बदल जाती है।
Image Source:
लेकिन यह गांठ केवल स्तन कैंसर का लक्षण ही नहीं, बल्कि इसके कई और भी लक्षण हो सकते हैं। एक रिपोर्ट से यह पता चलता है कि 6 महिलाएं जो कि स्तन कैंसर से ग्रस्त थी, उनके स्तन में इस गांठ को देखा गया। पहले निदान का मतलब है कि जल्दी इस समस्या से राहत पाना।
यह भी पढ़ेः स्तनों में होने वाले दर्द को ना करें ‘इग्नोर’
स्तन कैंसर के इन संकेतों के बारे में आपको जरूर जानकारी होनी चाहिए…
1. परतदार त्वचा
परतदार त्वचा में पैच होने लगता है जो कि सामान्य त्वचा से थोड़ा मोटा महसूस होने लगती है। अगर आपकी स्तन की त्वचा में झुर्रियां दिखनी लग जाएं तो ऐसे में समझ लें कि यह स्तन कैंसर के संकेत हैं। यह तब होता है जब स्तन के अंदर की त्वचा ब्लॉक हो जाए।
Image Source:
2. सूजन
स्तन में होने वाली किसी भी तरह की सूजन को कभी भी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए। इसमें स्तन की सतह के नीचे गांठ बन जाती है। इससे स्तन के आकार में भी परिवर्तन हो जाता है। यह गांठ काफी दर्दनाक हो सकती है।
Image Source:
3. निपल में परिवर्तन
कुछ स्तन कैंसर में निप्पल में परिवर्तन भी इस बीमारी का कारण बन जाते हैं। ऐसे मामले में, निप्पल अंदर की तरफ को मुड़ जाता है। यह तब होता है जब एक बड़ा मास स्तनों के अंदर बढ़ने लगता है। 7 प्रतिशत महिलाएं जिन्हें स्तन कैंसर की शिकयत है उनमें निप्पल में असामान्यता होने की शिकायत दिखाई दी है।
Image Source:
4. निपल से रक्तस्राव
यह संभव है कि आपके निप्पल फ्लूड का स्राव करें, जो कि दूध नहीं हो। निपल से रक्तस्राव का मतलब हमेशा कैंसर नहीं होता है, लेकिन कैंसर होने की संभावना जरूर होती है। ऐसे में आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। अगर आप अपने निप्पल को दबाएं और उसमें से खून आने लग जाएं तो ऐसे में आप डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः स्तन वृद्धि के सर्जिकल तरीके