सही इवेंट पर सही ड्रेस पहनना बहुत मायने रखता हैं और भारतीय शादी में जहां शादी पूरे 3-4 दिन चलती हैं। इस तरह के मामलों में दुल्हन विशेष तौर पर इस बात का ख्याल रखती हैं। जब बात शादी की हो तो दुल्हन सारे ट्रेंडसेटिंग और डिजाइनर कॉम्बीनेशन पहले से ही देख लेती हैं क्योंकि शादी में आकर्षण का केंद्र दुल्हन ही होती हैं। जैसा कि हम सब जानते है भारतीय शादियां बिना फूलों के अधूरी होती हैं। आजकल दुल्हनें भी मेहंदी के समारोह में फूलों के काम की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि फूल एक क्लासिक गहने के रुप में देखे जाते हैं और इसे पहनने से सुंदरता 10 गुना बढ़ जाती हैं। इस वजह से आपकी तस्वीर बेहद आकर्षित आती हैं। अगर आप भी फूलों से बने आभूषण पहनने की सोच रही हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही बना हैं।
Image Source:2.bp.blogspot
फूल रियल और आर्टिफिशल दोनों हो सकते हैं
फ्लोरल ज्वेलरी रियल फूलों की पहनना जरुरी नहीं हैं आप आर्टिफिशल फूलों की भी पहन सकते हैं जो कि बेहद सुंदर लगती हैं। आप अपनी फ्लोरल जवेलरी किसी भी डिजाइनर से अपने बजट के अनुसार बनवा सकती हैं। यहां तक की आप डिजाइन की मदद से खुद भी ज्वेलरी को डिजाइन कर सकती हैं
Image Source: 3.bp.blogspot
फ्लोरल ज्वेलरी के कई विकल्प
अगर हम बात करे फ्लोरल ज्वेलरी के डिजाइन की तो इसके लिए कई विकल्प हैं। ये फैसला आपको करना होगी कि आप पर सबसे ज्यादा क्या सूट करता हैं। फ्लोरल जवेलरी में आप नेकलेस, इयरइंग्स, मांगटिका और बहुत कुछ है…लेकिन आप इसका कमरबंध और पायल भी बनवा सकती हैं। अगर आप किसी अवसर पर हाइलाइट होना चाहती हैं तो आप फूलों का दुपट्टा बनवा सकती हैं।
Image Source: weddingessentials.mysite
फूलों के प्रकार
फ्लोरल ज्वेलरी बनाने में कई तरह के फूलों का इस्तेमाल हो सकता हैं, लेकिन आमतौर पर बड़े फूलों की जगह इसे बनाने में छोटे फूलों का इस्तेमाल किया जाता हैं। अक्सर गुलाब, कारनेशन, रजनीगंधा और चमेली के फूलों से इसे बनाया जाता हैं।
Image Source:1.bp.blogspot
फूलों का जीवन
फ्लोरल ज्वेलरी की कितनी लाइफ होती हैं ये सभी महिलाओं का बहस का मुद्दा होता हैं। हम आपको बता दे कि ये आराम से पूरे दिन पहनी जा सकती हैं। हालांकि अगर आप इसे फ्रिज में रख दें तो इनकी लाइफ और ज्यादा बढ़ जाती हैं। तो आप फूलों की ताजगी और सुगंध के बारे में ना सोचकर इसे पहनकर अपनी खूबसूरती को फ्लॉन्ट करें।
Image Source: wedmegood
फ्लोरल ज्वेलरी का बनना
फ्लोरल ज्वेलरी बनने में पूरा एक दिन लग जाता हैं, लेकिन अगर डिजाइन थोड़ा जटिल हैं तो एक दिन से ज्यादा का समय लग जाता हैं। तो ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसा बनवाना चाहती हैं और आप के लिए अच्छी बात ये हैं कि ये फ्लोरल ज्वेलरी फ्री साइज की बनती हैं तो आपको इसके लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे।
Image Source: d2f1b7si1yoy7p.cloudfront
तो सोने चांदी की ज्वेलरी की दुनिया से बाहर निकल कर आएं और कुछ नया ट्राय करें। इस फ्लोरल ज्वेलरी को पहन कर आप इतनी स्टाइलिश लगेंगी की आपको लोग याद रखेंगे।