फाउंडेशन को लंबे समय तक चेहरे पर टिकाने के लिए अपनाएं कुछ बेहद आसान टिप्स

-

मेकअप एक ऐसी चीज है जिसमें कि ध्यान और धैर्य की आवश्यकता होती है। इसलिए जब आप फाउंडेशन अपने चेहरे पर लगा रही हो तो ऐसे में आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से फाउंडेशन को पूरे दिनभर के लिए बरकरार रख सकती हैं।

यह भी पढ़ेः कम समय में करना हो परफेक्ट मेकअप तो फॉलो करें ये टिप्स

1 मॉइश्चराइजर लगाएं (Apply moisturizer)

Apply-moisturizerimage source:

मेकअप करने से पहले आप अपने चेहरे में मॉइश्चराइजर लगा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि फाउंडेशन के निशान हमारे चेहरे के मेकअप को बेकार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेः ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

2 अब प्राइमर लगाएं (Now, apply primer)

apply-primerimage source:

अगर आप इस स्टेप को भूल जाएंगे तो आपके चेहरे पर लगा फाउंडेशन हल्का होता चला जाएगा। इसलिए फाउंडेशन को लंबे समय के लिए टिकाने के लिए आप फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

3 फाउंडेशन को सही तरह से लगाएं (Apply the foundation in right way)

Apply-the-foundation-in-right-wayimage source:

इस स्टेप में आप फाउंडेशन को आप सही तरीके से लगा लें। इसके अलावा आप चाहे तो ब्रश की मदद से फाउंडेशन भी लगा सकती हैं।

यह भी पढ़ेः सही फाउंडेशन का चुनाव आपकी त्वचा को देगा बेहतर निखार

4 इसके बाद पाउडर लगाएं (Buff some powder)

Buff-some-powderimage source:

हमेशा फाउंडेशन लगाने के बाद आप पाउडर लगा लें। अगर आपके पास आपके फाउंडेशन के रंग के अनुसार पाउडर नहीं है तो आप ऐसे में नॉर्मल पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

5 फेस मिस्ट का इस्तेमाल (Splash some face mist)

Splash-some-face-mistimage source:

फाउंडेशन को लंबे समय तक टिकाने के लिए आप फेस मिस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका लुक बेहतर हो जाता है।

यह भी पढ़ेः गलती से खरीद लाईं हैं डार्क फाउंडेशन तो इस तरह करें उसका इस्तेमाल

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments