हाई हील्स पहनने से पहले ध्यान में रखें यह बातें

-

हम लड़कियां के लिए हाई हील्स हमारी बेस्ट फ्रेंड्स की तरह होती हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। अगर आप भी हाई हील्स की फैन हैं, तो ऐसे में आपको हाई हील्स पहनने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। आइए हम आपको बताते हैं कि वह कौन सी बातें हैं।

यह भी पढ़ेः हील्स पहनने से होने वाले दर्द से बचने के लिए अपनाएं यह टिप्स

1 इन्हें रोजाना ना पहनें (Don’t wear it daily)

Don’t wear it dailyimage source:

हम आपको यही कहेंगे कि आप हाई हील्स को रोजाना ना पहनें। आप इनकी जगह अलग-अलग तरह के जूते भी पहन सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप रोजाना हाई हील्स पहनती हैं, तो इससे वह बेकार हो सकती हैं।

यह भी पढ़ेः कैसे लगें इंडियन वियर में बिना हील्स के लंबे ?

2 हील्स के साथ ड्राइव ना करें (Avoid driving with heels)

Avoid driving with heelsimage source:

हाई हील्स में आप कभी भी गाड़ी चलाने का ना सोचें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके साथ कोई हादसा भी हो सकता है। जूते पहनकर गाड़ी चलाने का विकल्प हमेशा बेहतर होता है।

3 अपनी हील्स को करें साफ (Clean your heels)

Clean your heelsimage source:

आप हाई हील्स को रोजाना साफ करें। आप चाहें तो पॉलिश लगाकर एक साफ कपड़े से अपने हील्स को साफ कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः परफेक्ट साइज के जूते-चप्पल न पहनने से होती हैं कई शारीरिक परेशानियां

4 बदबूदार जूते (For bad odor)

For bad odorimage source:

हाई हील्स को ज्यादा पहनने से पैरों में से बदबू भी आने लगती है। आप इस बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। अगली सुबह आप इस पर लगे बेकिंग सोडा को एक साफ कपड़े से हटा लें।

5 अलमारी में रखें (Keep them in Wardrobe)

Keep them in Wardrobeimage source:

अगर आप हाई हील्स पहनना पसंद करती हैं, तो ऐसे में आप उन्हें सही तरीके से भी संभालकर रखें। आप हाई हील्स को अलमारी में सही तरह से रखें, इससे वह लंबे समय तक चलेगी।

यह भी पढ़ेः खुद के लिए हील्स लेते समय रखें इन 5 बातों का ख्याल

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments