हम सभी को सर्दियों का मौसम काफी पसंद होता है, लेकिन एक ऐसा वजह है जिसके कारण हमें सर्दियों का मौसम पसंद नहीं आता है और वह यह है कि इस मौसम में त्वचा का एकदम से रूखा हो जाना। लेकिन अगर आप सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा को निखारना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर त्वचा में निखार पा सकती हैं। इससे आपकी त्वचा में अलग चमक आ जाएगी।
यह भी पढ़ेः खुले स्किन पोर्स से राहत पाने के लिए प्रभावशाली घरेलू उपचार
1. ग्लाईकोलिक एसिड पील का इस्तेमाल करें
एक्सफोलिएशन हमारी त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। एक अस्वस्थ त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए आप ग्लाईकोलिक एसिड पील का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करके त्वचा की डेड स्किन दूर हो जाती है। आप इस उपचार को अपनी साफ और सूखी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपकी त्वचा काफी संवेदनशील है तो आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में केवल एक ही बार करें।
Image Source:lorealparisusa
2. अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर के साथ फेशियल ऑयल इस्तेमाल करें
आप जिस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर रहीं हैं वह आपकी त्वचा की खोई हुई चमक को वापस नहीं ला सकता है। आप अपनी त्वचा में चमक लाने के लिए फेशियल ऑयल की कुछ बूंदों को मॉइस्चराइजर में मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगा लें। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो ऐसे में आप एक लाइट फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा की चमक को वापस पा सकती हैं।
Image Source:blossomjar
3. विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करें
आप विटामिन सी सीरम खरीदकर इसका इस्तेमाल सर्दियों के मौसम में कर सकती हैं। विटामिन सी केवल सर्दियों में ही नहीं बल्कि पूरे साल हमारी त्वचा का ख्याल रखता है। इतना ही नहीं इसका प्रयोग करके आप त्वचा में चमक पैदा करके ब्लेमिशिंग को अपनी त्वचा से दूर कर सकती हैं।
Image Source:2.bp.blogspot
यह भी पढ़ेः ये 7 चीजें सर्दियों में स्किनकेयर के लिए जरूर करें उपयोग
4. एक क्रीमी ब्लश का इस्तेमाल करें
आप इस मौसम में पाउडर ब्लश के बजाय क्रीमी ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने चेहरे में एक ब्लीची ग्लो पा सकती हैं। वर्कआउट ग्लो के बाद आप अपने गालों में इस क्रीमी ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:wedding3
5. स्ट्रॉबिंग करें
इस मौसम में आप कॉन्टूरिंग से थोड़ा सा दूर रहें और आप इस दौरान एक क्रीमी हाइलाइटर का इस्तेमाल अपने गालों पर कर सकती हैं। इसी के साथ आप अपने नाक के टिप पर भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। यह लाइट को पकड़ लेगा और आपकी त्वचा में एक इल्यूशन पैदा कर देगा। इस तरह के आसान हैक्स के साथ आप फोटो के लिए तैयार हो सकती हैं।
Image Source:simplysona
यह भी पढ़ेः स्किन टोन को हल्का करने के लिए अपनाएं ये 4 प्राकृतिक घरेलू उपाय