ऑफिस में जानें से पहले लड़कियां अपने ऑउटफिट्स का चुनाव ऐसा करना पसंद करती है जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ ऑफिस में एक अच्छा लुक भी दें। इसके लिए वो अपनी ड्रेस के साथ किसी भी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करती है। आज हम आपको ऐसे ही आउडफिट के बारे में बता रहें हैं जो आपके आउटफिट में भी अलग सा निखार प्रदान करने में आपकी मदद करेगें, तो जानें इन 5 कॉलर शर्ट्स के बारे में…
image source:
यह भी पढ़ेः-इंडियन स्किन पर सूट करते हैं ये 6 रंग
1. टिपिकल शर्ट कॉलर
ऑफिस में स्टाइलिश लुक पाने के लिए टिपिकल कॉलर शर्ट का चुनाव करें, इससे आप ट्राउजर्स के साथ पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती है। इसके साथ ही जब आप इसे पेंसिल स्कर्ट के साथ पहनेंगी, तो यह कॉलर शर्ट आपके लुक को और भी ज्यादा हाई बनाने में आपकी मदद करेगी।
image source:
यदि आप ऑफिस में किसी बड़े सेमिनार, मीटिंग या फिर किसी प्रेजेंटेशन का हिस्सा बनने जा रही है, तो ऐसे समय में आपका ड्रेसिंग सेंस काफी मायने रखता है और ऐसे समय में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप कॉलर शर्ट का उपयोग करें। इसे आप ट्राउजर्स या डेनिम के साथ आप पहन सकती है।
2. फेमिनिन कॉलर
फेमिनिन कॉलर की शर्ट ऑफिस के अंदर आपके लुक को स्टाइलिश लुक देने में मदद करती है। इस ड्रेस को आप हर तरह अवसर में पहन सकती है। जब भी आप इस तरह की शर्ट का उपयोग करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि ये कॉलर शर्ट में कॉलर पूरी तरह एक रंग का ही हो या फिर वो आपकी शर्ट से अलग या कॉंनट्रास्ट भी हो, तो भी ये बहुत अच्छा लगेगा जैसे सैलमॉन पिंक शर्ट के साथ लगा व्हाइट कॉलर…
image source:
यह भी पढ़ेः- दोबारा आया डेनिम जींस का फैशन, जानें इसे पहनने के 7 तरीके
3. मैन्डरीन कॉलर
ऑफिस के लिए स्टाइलिश लुक पाने के लिए सबसे खास है रिफ्रेशिंग कॉलर में मैन्डरीन कॉलस की शर्ट। यदि आप कुछ लग सा लुक पाने की सोच रहीं हैं, तो इसके लिए सबसे सेफ और सही तरीका है कॉलर के कुर्ते, यह ऑफिस में अलग सा लुक देते है। यदि आप वैस्टनवियर पहनना पसंद करती हैं, तो इसके लिए आप कॉलर की लाइट शेड शर्ट का प्रयोग कर सकती है।
image source:
4. स्प्रेड कॉलर्स
स्प्रेड कॉलर्स की ड्रेस आपके लुक को और अधिक परफेक्ट बनाने में मदद करती है। यदि इसके कॉलर्स फैले हुऐ होते है तो ये कॉलर वी नेक स्टाइल देते है, इसके अलावा ये कॉलर शर्ट ब्राइट कलर्स में बहुत अच्छी लगती है।