हर लड़की का सपना होता है, कि वह अपने चेहरे को साफ और सुंदर बनाए रखें, लेकिन कभी-कभार इस सुंदरता को बरकरार करते समय वह काफी गलतियां कर देती हैं, जाने कौन कौन सी हैं वह गलतियां जो अक्सर लड़कियां मेकअप करते समय दोहराती हैं।
यह भी पढ़े : मेकअप करते समय इन 7 बातों का रखें ध्यान
1 अपनी आईब्रो को एक जैसा बनाने के लिए
यह गलती लगभग हर लड़की या महिला करती हैं, अपनी आईब्रो की शेप को एक समान बनाने के लिए आप भले ही कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन आईब्रो ठीक नहीं बनती है। हम अपनी दोनों भौंहों को एक दूसरे की तरह बनाने की कोशिश करते हैं, ताकि दोनों बहनों की तरह दिखाई दें। लेकिन कई बार हमारी यह कोशिश बेकार चली जाती है।
Image Source:
2 ज्यादा कंसीलर का इस्तेमाल करना
आप मेकअप में कंसीलर का इस्तेमाल करते समय इस बात का ख्याल रखें कि कंसीलर का इस्तेमाल कम से कम ही करें, इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जब आप इसकी मदद से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को हल्का कर रहे हो तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल ज्यादा ना करें।
Image Source:
3 मसकारा ट्यूब में हवा भरना
कई महिलाओं की यह आदत होती है कि वह मसकारा ट्यूब में हवा भरती हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से मसकारा में हवा भर जाती है, जिससे वह सूखने लगता है। अगर आप अपने मसकारा को हमेशा की तरह नया ही बनाएं रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको ट्यूब में पंप करने से बचना चाहिए।
Image Source:
4 ब्रशिंग और ब्रॉन्जिंग के साथ बाहर जाएं
ब्रशिंग और ब्रॉन्जिंग का सही तरह से इस्तेमाल कर आप आसानी से अपनी त्वचा को निखार सकती है। इस बात का ख्याल रखें कि ब्रशिंग और ब्रॉन्जिंग दोनों ज्यादा चमकीले ना हो। ब्लश को अपने गालों में काफी धीरे-धीरे इस्तेमाल करें और फिर चीकबोन में भी इस ब्रश का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप सही तरह से ब्रशिंग और ब्रॉन्जिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : गर्मिय़ों में भी मेकअप को बरकरार रखेगा नया ट्रेंड ‘नॉन-टूरिंग’
Image Source:
5 रूखे चेहरे पर फाउंडेशन ना लगाएं
कई महिलाएं अपने रूखे चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करने लगती हैं। लेकिन ऐसा करना हमारी त्वचा के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। ऐसा करने से त्वचा काफी रूखी हो जाती है और फाउंडेशन त्वचा को निखारने का काम नहीं कर पाता है। इसके लिए आप अपने चेहरे को स्क्रब कर सकते हैं। ऐसा करने से मृत कोशिकाएं खत्म हो जाएंगी और आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप सुंदर हो जाएगी।