आँखें हमारे चेहरे का अहम हिस्सा होती हैं। आँखें है तो दुनिया रंग – बिरंगी दिखती है। आँखों की खूबसूरती के लिए आप कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है लेकिन आज हम आपको व्हाइट आईलाइनर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती है। आपको बता दें कि ब्लैक आईलाइनर हर लड़की के मेकअप किट में जरूर मौजूद होता है लेकिन जितना जरूरी ब्लैक आईलाइनर होता है उतना ही व्हाइट आईलाइनर भी होता है। इस आईलाइनर से न सिर्फ आपकी आँखें ब्राइट और बड़ी नजर आती हैं, बल्कि इसे आप कई और तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं, तो आप भी जानिए कैसे एक व्हाइट आईलाइनर को आप अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें – आँखों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ – साथ जानिए काजल के रामबाण फायदे
1. खूबसूरत होंठों के लिए (For beautiful lips) –
होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी आप व्हाइट लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने क्यूपिड बो और लोअर लिप पर व्हाइट लाइनर लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। इसके बाद अपनी पसंदीदा लिपस्टिक लगाएं। इससे ना सिर्फ आपकी लिपस्टिक लंबे वक्त तक टिकी रहेगी, बल्कि लिप शेड भी अच्छी तरह उभर कर आएगा और आपके होंठ भी भरे-भरे नजर आएंगे।