कहा जाता है कोई भी जीव हो उसे मारना गुनाह माना जाता है। हम बात कर रहे है उन छोटी चिटियों के बारे में जिन्हें ना चाहकर भी छुटकारा पाने के लिए खत्म करना पड़ता है। हम उन्हें खाने के सामान को खराब भी तो नहीं करने दे सकते है। अगर आपके घर में चिटियों का झुंड इकट्ठा हो गया है तो उन से निजात पाना बहुत जरुरी है।
रसोई में मौजूद कुछ तत्व ऐसे भी होते है जो एसिडिक होते है। चिटियों को भगाने के लिए ये सबसे बेहतरीन घरेलू उपाय होता है। आप इनका असर लगभग आधे घंटे में देख सकते है। इस घरेलू उपायों से ना सिर्फ आपको चिटियों से छुटकारा मिलेगा बल्कि इससे छिपकिलायां और मक्खियां भी दूर भागेंगी। तो चलिए जानते है उन तत्वों के बारे में जिनकी कुछ मात्रा से ही चिटियां आपके घर से सफा हो जाएंगी।
1- नींबू का रस- नींबू का रस एसिडिक होता है और आप इसका इस्तेमाल करने से घर से चिटियां खत्म हो जाती है। इसके लिए नींबू का रस निचोड़ें और उसमें नमक मिला दें। फिर इस मिश्रण को उन जगहों पर ड़ाल दें जहां चिटियां ज्यादा दिखाई देती है।
Image Source: businessinsider
2- दालचीनी पाउडर- इस मसाले का भी चिटियों को भगाने के लिए किया जा सकता है। इसके पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहां से चिटियां अंदर आती है।
Image Source: huffpost
3- काली मिर्च का पाउडर- ये पाउडर भी दालचीनी के पाउडर जैसा काम करता है। बस इसके लिए आपको करना ये होगा कि एक कप में गर्म पानी करें और उसमें काली मिर्च का पाउडर को मिला दें। फिर इस मिश्रण का चीटी को खत्म करने के लिए उपयोग कर सकते है।
Image Source: rd
4- उबला हुआ पानी- आप चीटी से छुटकारा पाने के लिए गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए उबलते हुए पानी में नमक और लाल मिर्च पाउडर मिक्स करें। इससे तुरंत चिटियां खत्म हो जाती है।
Image Source: expertbeacon
5- काला सिरका- चिटियों से पीछा छुड़ाने के लिए सिरका एक कारगर उपाय है । इसके लिए बस आप इस सिरके को छिड़क दें। चीटियां इसकी बदबू से ही उस जगह आना छोड़ देती है।