त्वचा पर होने वाले निशानों को लेकर अक्सर लड़कियां बहुत परेशान रहती हैं। लेकिन क्या आप ये जानती है कि ये निशान किस कारण से पड़ते है तो आपको बता दे कि ये निशान त्वचा के खिचाव के कारण बनते है। वैसे आजकल मार्केट में भी कई तरह की क्रीम मिल जाती है। जिनकी मदद से आप अपनी त्वचा पर मौजुद निशानों को हल्का कर सकती हैं। लेकिन कई बार मार्केट में मिलने वाली इस क्रीमों से ज्यादा कुछ खास असर नही होता है। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे लेकर आएं है जिनकी मदद से आप घर बैठ ज्यादा मेहनत किए बिना अपनी त्वचा पर मौजूद हर तरह के निशान को कम कर सकती हैं।
1. चीनी- चीनी किसी भी तरह के निशान को हटाने के लिए अच्छा प्राकृतिक क्रीम माना सकती हैं। इसके प्रयोग से आप अपनी त्वचा पर मौजूद निशानो को बिना किसी नुकसान के हटा सकती है तथा इसकी मदद से आपकी त्वचा की नमी को भी बनाएं रख सकती हैं। इसके लिए आप जैतून के तेल की कुछ बूंदों को चीनी में मिलाकर अपनी त्वचा पर लगा लें और हल्के हाथों से मसाज करते हुएं कुछ देर तक अपनी त्वचा पर रहने दें।
Image Source: motivatept
2. कॉफी- कॉफी से भी आप अपनी त्वचा पर मौजूद निशानों को कम कर सकती है। इसके प्रयोग से आप अपनी त्वचा को अच्छे से टोन भी कर सकती हैं। इसके लिए आप कॉफी, गर्म पानी और एलोवेरा जेल के साथ एक पेस्ट बना ले। इसके बाद इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगा ले और कुछ देर तक हल्के हाथों से रगड़ते रहे इससे आपकी त्वचा अच्छे से साफ भी हो जाएगी और आपके निशान भी कम हो जाएंगे । लेकिन इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक करते रहे। तभी से कुछ असर होगा।
Image Source: tls.deezharman
3. नींबू- नींबू भी किसी भी तरह के निशान को हटाने के लिए एक अच्छा नुस्खा है। इसके लिए आप एक कटोरी में थोड़ा सा नींबू का रस ले और उसमें थोड़ी-सा खीरे का रस डाल दें। उसके बाद उस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं और उसे कम से कम 10 मिनट के लिए रहने दें। उसके बाद गर्म पानी से धो लें इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक करते रहे। इसके बाद आप पाएंगे कि कुछ ही दिनों में आपके निशान हल्के हो गए है।
Image Source: hdwyn
4. आलू- आलू के प्रयोग से भी आप अपनी त्वचा पर होने वाले निशानों को कम कर सकती हैं। इसके लिए आप चाहे तो आलू के रस का भी प्रयोग कर सकती है या फिर आलू के किसी टुकड़े को काट कर अपने निशान पर हल्के हाथों से रगड़े और इस प्रक्रिया को कुछ देर तक करते रहे जब तक की आलू का रस सूख ना जाएं उसके बाद गर्म पानी से अपनी त्वचा को साफ कर लें। इससे बहुत ही कम दिनों में अपके निशान कम हो जाएंगे।
Image Source: relishme.files
5. अंडे की सफेदी- अंडे की सफेदी में प्रोटीन होने के साथ-साथ एमिनो एसिड होता है। जो की इन निशानों को कम करने के लिए बहुत अच्छा साधन माना जाता हैं। लेकिन इसके लिए आप केवल अंडे की सफेदी का ही प्रयोग करें और उसके पिले भाग को अलग कर दें। इसके बाद अपनी त्वचा पर उसे लगा लें और जब वह सुख जाए तो उसे पानी से धो लें। अगर आप चाहते है की आपके ये निशान जल्द ही कम हो जाए तो इसे कुछ दिनों तक लगातार अपने निशानो पर लगाते रहे।