मेकअप एक कला है, और आप जानती ही हैं कि कला की कोई सीमा नहीं होती है। बात जब आंखों के मेकअप की हो तो ऐसे में आपको काफी गहराई में जाकर यह मेकअप करना होता है। लेकिन कुछ ऐसे आई मेकअप हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं। यह आई मेकअप कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते है। आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ आई मेकअप के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी आंखों को और आकृर्षित लुक दे सकती हैं।
यह भी पढ़ेः आंखों के आकार के हिसाब से लगाएं आईलाइनर
1 स्मोकी लुक-
कई सारे मेकअप ट्रेंड हैं, जो कि कभी फैशन में आते हैं, और कभी फैशन से बाहर हो जाते हैं, लेकिन एक आई मेकअप जो कि हमेशा से ही फैशन में बना रहता है और यह कभी भी फैशन से बाहर नहीं हो सकता है। वह मेकअप ट्रेंड है स्मोकी आइज। स्मोकी आइज हमारी आंखों को क्लासी लुक देता है। यह लुक लेट नाईट पार्टी में काफी अच्छा लगता है। इस बात का ख्याल रखें कि आप लाइट स्मोकी आई इफेक्ट ही रखें। इस बात का भी ध्यान दें कि आपको अपने स्मोकी आई मेकअप के साथ आप कभी भी ब्राइट कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करना है।
Image Source:
2 गिलिटर लुक-
आई मेकअप करते समय हल्का सा गिलिटर का इस्तेमाल अच्छा लगता है, यह आपकी आंखों को एक नया लुक देने में भी मदद करता है। अगर आप यह सोच रहीं हैं कि आपको अपनी आंखों पर कौन सा मेकअप करना चाहिए तो ऐसे में आप गिलिटर आई मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आपको यह लग रहा है कि आपके मेकअप में कुछ गड़बड़ी है तो ऐसे में आप गिलिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं, और गिलिटर का इस्तेमाल कर आप अपने लुक को बदल सकती हैं। आप ऐसे में सिर्फ कुछ गिलिटर का इस्तेमाल करें और इसके बाद मस्कारा के 2 कोट लगाकर अपने लुक को सेक्सी बना लें।
Image Source:
3 पंखों की आई लेशिश-
इस लुक के लिए आपको ड्रामेटिक होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है, आप ऐसे में सिर्फ अपनी वास्तविक आई शैडों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसकी शुरुआत एक सुंदर बेस से कर सकती हैं, इस बेस को आप आईशैडो प्राइमर के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए आप अपनी आंखों के लैशिश में फैदर का भी इस्तेमाल करें। ऐसा करके आप एक थीम पार्टी या हैलोवीन के लिए एकदम तैयार हो सकती हो।
Image Source:
4 कैट आई-
आप कैट आई मेकअप करके अपनी आंखों को एक मोहक बिल्ली की आंखों की तरह लुक दे सकती हैं। हम जानते हैं कि ऐसी कोई भी लड़की नहीं है जिसे कैट आई लुक पसंद ना आएं। आपको इस लुक के लिए आईशैडो का इस्तेमाल करना भी पड़ता। इस लुक के लिए आपको एक लाइनर की जरूरत होती है। लेकिन हम आपको एक बात बता दें कि आप इस लुक को बिना किसी मेकअप आर्टिस्ट के नहीं अपना पाएंगी। अगर आप कुछ ट्यूटोरियल को ऑनलाइन देखती हैं तो ऐसे में आप आसानी से इन वीडियो की मदद से इस लुक को अपनी आंखों पर ट्राई कर सकती हैं।
Image Source:
5 डब्ल टोन आई लुक-
डव्ल टोन आई मेकअप की मदद से आप आसानी से अपने लुक को बदल सकती हैं, और इसे आप अपने आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। आप आईशैडों के तौर पर दो रंगों का चयन कर सकती हैं और इन दोनों रंगों को आईशैडों के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इन दो रंगों से अपनी आंखों के किनारों को आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए आप आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन ब्रश की मदद से करें, स्मोकी आई मेकअप