डेटिंग में तब तक मजे हैं जब तक सब कुछ सही चल रहा हो। आपका एक गलत मैसेज आपके रिश्ते को खत्म कर सकता है। जैसा कि उन्हें बार-बार बिना किसी काम के मैसेज करना या फिर उनसे कुछ ज्यादा ही खुल जाना। यह सारी बातें आपके रिश्ते को तोड़ सकती हैं, आइए आपको कुछ ऐसी और गलतियों के बारे में बताते हैं जो आपको मैसेज करते समय टेक्सटिंग के दौरान कभी नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ेः ऑनलाइन डेटिंग के यह 7 झूठ, जो आपका पार्टनर आपसे बोल सकता हैं
1 कुछ ज्यादा ही आगे ही सोचना
अगर आप कुछ दिन पहले ही एक दूसरे से मिले हैं तो ऐसे में आप अपने बच्चों की बातें एकदम से करने ना लग जाएं। आपका इतना आगे के बारे में सोचने से आपका पार्टनर डर सकता है। डेटिंग करते समय कई महिलाएं इस गलती को दोहराती हैं। उन्हें इस बात की भनक ना लगने दें कि आप उनके साथ अपना भविष्य देख रहीं हैं।
Image Source:
2 ज्यादा मैसेज करना
उन्हें कभी भी 24*7 मैसेज ना करते रहें। पुरुषों को यह आदत अच्छी नहीं लगती है। उन्हें स्पेस चाहिए होता है। अगर कभी वह काम के चक्कर में कहीं दूर चले जाए तो उन्हें बार-बार कॉल या मैसेज ना करें।
Image Source:
3 सिंगल वर्ड टेक्स्ट
आपको भले ही सिंगल वर्ड में बात करना पसंद हो, लेकिन हो सकता है यह आपके पार्टनर को परेशान करके रख दें। उनके बड़े पैराग्राफ के मैसेज का अगर आप सिर्फ इमोजी या सिंगल वर्ड से जवाब दे रही हैं तो यह आपके पार्टनर को परेशान कर सकता है।
Image Source:
4 कुछ ज्यादा ही खुलना
कुछ बातें अगर छिपी हुई हो तो बेहतर रहती हैं। इसलिए आपको अपने पार्टनर के सामने भी ज्यादा नहीं खुलना चाहिए। आपके ज्यादा ओपन होने से हो सकता है कि वह आपसे रूचि ही खो दें। इसलिए कुछ बातों को शेयर करने से बचे।
Image Source:
यह भी पढ़ेः आप भी अपनी डेटिंग में इन गलतियों से करें तौबा
5 ज्यादा सोचना
अपनी बातचीत को जरा सा मजाक बनाकर पेश करें। रोजाना अपने दिन की गतिविधियों के बारे में बताने से आपका पार्टनर उब सकता है। आपके पार्टनर को ऐसा लगने लगेगा कि वह किसी ड्रोन से बातचीत कर रहें हैं। उन्हें ऐसे टेक्स्ट करें जिनकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की हो। अपनी बातों को संतुलित कर उनके सामने पेश करें।