हम सब के अंदर यह जुनून सवार रहता है कि मशहूर हस्तियां कैसे अपने दिन की शुरुआत करती होंगी? कैसे अपने दांतों को साफ करते होंगे? किस तरह बालों को बनाते होंगे? लेकिन आप इस बारे में जान नहीं पाते हैं। घर से बाहर निकलते समय वह कैसे खुद को तैयार करती हैं? तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आपकी चहेती अभिनेत्री घर से बाहर नजर आती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः अभिनेत्री की तरह कैसे करें मेकअप
जानने के लिए नीचे पढ़े-
1 प्रियंका चोपड़ा के रेड लिप्स
पिग्गी चोप्स जब घर से बाहर निकलती हैं, तो ऐसे में वह अपने होंठो पर रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं। यह रेड लिपस्टिक लोगों की नजर उनकी तरफ खींचता है। पीसी के साथ ही करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा खान और कई और अभिनेत्रियां इस ट्रिक को ही आजमाती हैं।
Image Source:
2 आलिया भट्ट का मॉइस्चराजेशन हैक
आलिया भट्ट सीटीएम रूटीन को काफी अच्छे से अपनाती हैं। उनका मानना है कि अगर आपको अपनी त्वचा को हमेशा जवां बनाए रखना है तो ऐसे में आपको अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करना होगा। एक हेल्दी त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर काफी अच्छे से काम करता है।
Image Source:
3 कलर करेक्टिंग डार्क सर्कल्स
हर अभिनेत्री अपनी त्वचा की काफी देखभाल करती हैं। इसलिए डार्क सर्कल्स का भी वह अच्छी तरह से ख्याल रखना चाहती हैं। हालांकि नींद की कमी और तनाव के कारण अक्सर उनके चेहरे में डार्क सर्कल्स हो जाते हैं। इसलिए घर से बाहर निकलते समय वह अक्सर डार्क सर्कल्स करेक्टिंग का इस्तेमाल करती हैं, या फिर सनग्लासिस का इस्तेमाल करती हैं।
Image Source:
4 बैड हेयर डे के लिए
कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो कि किसी इवेंट में अपने बालों को खोल लेती हैं, वही दूसरी तरफ कई ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जो कि अपने बालों को बांधकर आती हैं, या हाई पोनीटेल करती हैं, ऐसा अक्सर वह अपने बैड हेयर डे में ही करती हैं।
Image Source:
5 मेनिक्योर
आपके हाथों की खूबसूरती आपके लुक्स पर काफी असर डालता है। मैनिक्योर ना करने से आपका पूरा लुक बेकार हो जाता है। इसलिए अभिनेत्रियां अक्सर अपने नाखूनों पर एक डार्क कोट लगाती हैं, ताकि उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बॉलीवुड के इन 8 कलाकारों ने एक्टिंग के साथ ही दूसरे क्षेत्र में दिया अपना शत प्रतिशत