बहुत सी महिलाओं को लिक्विड लाइनर लगाना काफी बड़ा काम लगता है, क्योंकि इसे कुशलता से करने ले लिए इसमें माहिर होना जरूरी है। ऐसी बहुत सी महिलाएं होंगी जो इस काम में माहिर होने के लिए इंटरनेट पर काफी कुछ पता करती रहती होंगी और उनका मोबाइल डेटा इस तरह की जानकारियों से भरा होगा। किसी मेकअप आर्टिस्ट को किसी महिला की आंखों में आई लाइनर लगाता देखकर हैरानी होती है कि कैसे कोई लाइनर से आंखों को इतना सुन्दर दिखा सकता है। एक अनुभवहीन व्यक्ति के लाइनर लगाने में और एक कुशल व्यक्ति के लाइनर लगाने में काफी फर्क है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप भी इस काम में कुशल हो सकती हैं –
सही एप्लीकेटर चुनें
ऐसा जरूरी नहीं कि आप उसी एप्लीकेटर का उपयोग करें जो आपको अपने आई लाइनर के साथ मिला हो। अगर मेकअप आर्टिस्ट्स की मानें तो व इस काम के लिए छोटे एंगल ब्रश को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। एक फाइन टिप ब्रश से आप एक पतली और सटीक लाइन बना सकते हैं। अगर आप अपने पुराने एप्लीकेटर के साथ कम्फर्टेबल हैं तो इसे ना बदलें। इस ब्रश की मदद से आप आंखों को आउट लाइन दे सकते हैं लेकिन आई लाइनर नहीं लगा सकते।
Image Source :1.bp.blogspot
अपनी पलकों को कभी ना खींचें
मेकअप आर्टिस्ट मानते हैं कि आई लाइनर लगाते वक्त पलकों को नहीं खींचना चाहिए। ऐसा करना गलत है। जब आप लाइनर लगाने के लिए अपनी स्किन को खींचते हैं तो वह वापस बाउंस होकर उसी आकर में आ जाती है। इससे आंखों के ऊपर स्मज इकट्ठा हो जाता है। इसलिए लाइनर लगाते वक्त आंखों को खुला और रिलैक्स रखें। ऐसा करने से लाइनर लगाते वक्त आपके हाथ कांपेंगे नहीं।
Image Source :stylecoalition.tv
समरूपता पर ध्यान दें
समरूपता एक तकनीक है, जिसके लिए काफी प्रेक्टिस की जरूरत पड़ती है। इस तकनीक को जानने के बाद आप भी काफी आसानी से आई लाइनर लगा सकती हैं। लेकिन आप सोच रही होंगी कि आखिर यह तकनीक है क्या?
Image Source :1.bp.blogspot
जब भी आई लाइनर लगाएं अपनी आंखों को खुला रखें। अधिकतर महिलाएं लाइनर लगाते वक्त अपनी आंखें बंद कर लेती हैं। लेकिन ऐसा करने से आपका लाइनर ख़राब हो सकता है। इससे लाइनर की शेप बिगड़ सकती है और गांठे भी बन सकती हैं। इसलिए लाइनर लगाते वक्त अपनी दोनों आंखों को खुला रखें और एप्लीकेटर को 45 डिग्री के एंगल पर आंखों के ऊपर लगाएं। अब पलकों के भीतरी कोने से लाइनर लगते हुए बाहर की ओर निकालें। अब ऊपर और नीचे की लाइंस को जोड़ें।
अपनी आंखों के आकार को जानें
आजकल क्लासिक कैट आई लाइनर काफी ट्रेंड में है। लेकिन यकीन मानिए यह हर तरह की आंखों पर अच्छा नहीं लगता। जिस प्रकार हमारे शरीर का एक विशेष आकार होता है, वैसे ही पलकों के भी कई आकार और आकृतियां होती हैं, जैसे कि गोल, हूडेड, मोनोलिड और ऑलमोंड शेप।
Image Source :turbo.shamelessfripperies
एक ग्राफिक स्विश और फ्लिक लुक, ऑलमंड शेप आंखों पर अच्छा नहीं लगता। अगर इस लुक को हूडेड या मोनोलिड शेप की आंखों पर बनाया जाए, तो यह और अधिक खराब लगता है।
लाइनर लगाते वक्त जल्दबाजी ना करें
मेकअप आर्टिस्ट सलाह देते हैं कि लाइनर लगाने के बाद आपको पांच मिनट का समय लेना चाहिए ताकि आप अच्छे से इस बात की पुष्टि कर सके कि आपने लाइनर सही तरह से लगाया है या नहीं। जल्दबाजी करने से आपका लाइनर खराब भी हो सकता है। इसलिए पहले ध्यान से अपनी आंखों को देखें और फिर पलकों पर लाइनर लगाएं।
Image Source ;le-happy
इन आसान तरीकों को अपना कर आप भी लिक्विड लाइनर लगाने में एक्सपर्ट बन सकती हैं और अपनी आंखों को आकर्षक बना सकती हैं।