सुबह-सुबह अलार्म बजने के बाद जबतक चार बार स्नूज का बटन ना दबाएं तब तक हमारी सुबह नहीं होती । दरअसल आजकल सभी की सुबह कुछ इसी तरह शुरू होती हैं। आजकल की पीढ़ी को जल्दी बहुत रहती हैं और देरी भी इन्हीं को रहती हैं। आजकल लोगों की रात सोशल मिडिया साइट पर खत्म होती हैं और इसी से शुरूआत होती हैं बाकी और कई वजहों से भी लोग लेट हो ही जाते हैं। जिसके चलते आपको मेकअप करने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाता हैं, लेकिन ऑफिस पहुंचने तक के लिए आप के पास समय होता हैं। जिसके दौरान आप अपना मेकअप कैब में कर सकते हैं और कैब की बैक सीट सबसे बेहतर होती हैं मेकअप करने के लिए क्योंकि वहां पर सूरज की रोशनी आती हैं। जिसके कारण आप अपना मेकअप अच्छे से भी कर सकती हैं। तो जानिए आप कैसे रास्ते में अपना परफेक्ट मेकअप कर सकती हैं।
Image Source: cdn.phillymag
1- सैनीटाइजर रखें अपने साथ –
मेकअप की शुरुआत करने से पहले अपने हाथ को सैनिटाइजर की मदद से साफ कर लें। आपको अपने हाथ साफ जरूर लगते हैं लेकिन आपके हाथों में कीटाणु मौजूद होते हैं। क्योंकि आपके हाथ के संपर्क में कई सारी चीजें आती हैं जिसकी वजह से धूल चिपक जाती हैं। ये आप नहीं चाहेंगे कि वहीं कीटाणु आपके चहरे पर आ जाए जिसके चलते आपको मुंहासे भी हो सकते हैं। इसलिए चाहें कैब हो या घर मेकअप को शुरु करने से पहले हमेशा सैनीटाइजर का इस्तेमाल करें।
Image Source: wonderopolis
2- वैट वाइप्स-
बेदाग मेकअप के लिए आपको अपने साफ चेहरे से शुरुआत करनी चाहिए। लेकिन कैब में आप बाथरुम में नहीं जा सकते इसके लिए आपको वैट वाइप्स का इस्तेमाल करना चाहिए। वाइप की मदद से अपने चेहरे को साफ करें ताकि गंदगी और तेल से आपको छुटकारा मिल जाए। ज्यादातर वाइप में मॉश्चाइजिंग गुण होतो तो आपको मॉश्चाइजर की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image Source: perimeterbp.files
3- सबके लिए एक समाधान-
जब आप जल्दी में होते हैं तो आप हर चीज कैरी नहीं कर सकते हैं। इसलिए आपको वो उत्पाद को चुनना होता हैं जिनका एक से ज्यादा इस्तेमाल हो। जैसे कि प्राइमर,फाउंडेशन और सनस्क्रीन की बजाय आप बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसके पास तीनो के गुण हैं। बीबी क्रीम के इस्तमाल करने से आपको प्राइमर, कंसीलर और सनस्क्रीन की जरुरत नहीं पड़ती हैं। बीबी क्रीम आपकी स्किन टोन, दाग-धब्बों को सबको कवर कर लेता हैं और हानिकारक भी नहीं होता हैं।
Image Source: almode.ru
4- लाइनर-
एक चलती गाड़ी में मेकअप करना आसान नहीं होता हैं इसके लिए आपको आइलाइनर सावधानी से सेलेक्ट करना चाहिए। तो आप लिक्विड आइलाइनर को बाय बाय कह दें और इसकी जगह काजल या जैल आइलाइनर का ही इस्तेमाल करें। इसे आप आसानी से लगा भी सकते हैं और गलत तरह से लगने पर सुधारा जा सकता हैं। आप अपने साथ टीशू जरूर रखें।
Image Source: imbbpullzone.laedukreationpvt
5- लिप सर्विस-
लिपकलर के साथ साथ अपने साथ लिप लाइनर या लिप पेंसिल जरूर रखें। लिपकलर लगाते समय आपको लिप लाइनर का भी इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये आपके शेड में उभार लाता हैं। चलती गाड़ी में आपको लिपकलर लगाने में ब्रश से परेशानी हो तो आप अपनी उंगलियों की मदद से भी लगा सकती हैं।
Image Source: 3.bp.blogspot
अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपिस्टिक दिन भर चले तो उसे लगाने के बाद टिशू पेपर से उसे पौंछ कर पाउडर लगाएं। ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक दिन भर चलेगी और आपका चेहरा भी निखरा हुआ रहेगा।