क्या आप भी महंगे मेकअप प्रॉडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या जब ये मेकअप प्रॉडक्ट्स एक्सपायरी हो जाते है तो आप इन्हे कुड़ेदान में डाल देती हैं, तो आइए आपको आज बताते हैं कि कैसे आप मेकअप प्रॉडक्ट्स को उनकी एक्सपायरी डेट के बाद भी इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल आपके द्वारा खरीदा गया यह मेकअप प्रॉडक्ट्स काफी महंगे होते हैं, लेकिन उनकी एक्सपायरी डेट होने पर हमें इन प्रॉडक्ट्स को फेंकना पड़ता है, ऐसा करते समय हमारे दिल को कितनी चोट पहुंचती हैं, उसका अंदाजा शायद ही कोई लगा सके। आइए जाने की कुड़ेदान में फेंकने से पहले कैसे आप इन मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source: https://pixabay.com/
मस्कारा
इस बात से आप भी अवगत होंगे कि एक्पायरी डेट का मस्कारा इस्तेमाल करने से हमारी आंखों खराब हो सकती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने मस्कारा को कुड़ेदान में डाल दें। मस्कारे में होने वाले तरल पदार्थ को भले ही आप फेंक दें, लेकिन उसमें इस्तेमाल होने वाले ब्रश का क्या। मस्कारे के ब्रश का इस्तेमाल आप अपने आईब्रो को घना दिखाने के लिए या होंठों में बाम लगाने के लिए कर सकती हैं।
Image Source: https://media.trusper.net/
आईशैडो
अपने एक्सपायरी आईशैडो का इस्तेमाल आप बिल्कुल नहीं करना चाहेंगी , एक्सपायरी आईशैडो को अपनी आंखों पर इस्तेमाल तो नहीं कर सकती लेकिन हम आपको बता दें कि आईशैडो का इस्तेमाल आप अपने नाखूनों पर कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके नाखूनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
Image Source: https://i.ytimg.com/
लिप बाम
आप सोच रही होगी कि पुराने लिप बाम का इस्तेमाल करने से आपके होंठों को कितना नुकसान हो सकता हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुराने लिप बाम का इस्तेमाल भी आप कर सकती हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल आप अपने शरीर के किसी अंग में नहीं बल्कि अपने चमड़े के जूते को चमकाने में कर सकते हैं। इतना ही नहीं पुराने लिपबाम का इस्तेमाल आप अपनी फटी एड़ियों को साफ्ट बनाने में भी कर सकती
हैं।
Image Source: https://www.lookfantastic.com/
स्किन टोनर
टोनर में एल्कोहोल की मात्रा पाई जाती हैं और एल्कोहोल में कीटाणुनाशक पदार्थ होते हैं। ऐसे में आप अपने पुराने टोनर का इस्तेमाल अपने मोबाइल के स्क्रीन को साफ करने के लिए भी कर सकती हैं।
Image Source: https://www.wikihow.com/
फेस ऑयल
कभी भी पुराने फेस ऑयल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए यह आपके त्वचा के लिए काफी हानिकारक होता हैं। लेकिन आप इसे पैर और हाथों के मसाज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस ऑयल को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करने के लिए इसमें थोड़ी सी चीनी भी मिला लें। यह एक बेहतर स्क्रब की तरह काम करता हैं।