Home विविध लौंग के तेल के इन 6 फायदों से आप हैं अनजान

लौंग के तेल के इन 6 फायदों से आप हैं अनजान

0

हमारे घरों में लौंग का इस्तेमाल सिर्फ दो महत्वपूर्ण कामों में इस्तेमाल होता हैं, या तो खाना पकाने में, या फिर किसी पूजा के दौरान किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौंग और लौंग के तेल का इस्तेमाल करके आपको कई सारी परेशानियों से राहत मिल सकती है। आइए आपको लौंग के तेल और लौंग के तेल के कुछ चौंकाने वाले फायदे के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ेः लौंग की चाय पीने के करामाती फायदे क्या जानती हैं आप?

1. एनर्जी बूस्टर
अगर आप कभी भी आलस सा जैसा महसूस कर रहीं हैं तो ऐसे में आप अपने साथ लौंग के तेल की बोतल को रखें लें। जब कभी आपको थकान हो तो आप अपने चाय या कॉफी में लौंग के तेल की एक बूंद डाल कर इसका सेवन करें। आप ऐसे में अपनी ऊर्जा के स्तर में आए फर्क को तुरंत नोटिस कर सकेंगी।

health-benefits-of-clove-oil-1Image Source:

2. एक रूम फ्रेशनर के तौर पर
अगर आपके कमरे में से भी बदबू आती हैं तो ऐसे में आप लौंग की कलियों का इस्तेमाल करके अपने रूम की बदबू को दूर कर सकती हैं। इसके लिए आपको मार्किट में मिलने वाली महंगे रूम फ्रेशनर स्प्रे खरीदने की कोई जरूरत नहीं है।

Image Source:

3. रसोई से आने वाली बदबू से राहत
रसोई एक ऐसी जगह है जहां से बहुत से खानों की महक आती है। यह महक धीरे-धीरे गंदी बदबू में बदल जाती है। इस बदबू से राहत पाने के लिए आपको सिर्फ एक बर्तन में पानी भरकर उसमें 10 से 12 लौंग को उबालना होगा और फिर इसकी भाप से किचन की सारी बदबू दूर हो जाएगी।

Image Source:

4. थर्मस को साफ करने के लिए
जिस थर्मस का इस्तेमाल आप नियमित रूप से कर रहीं हैं, अगर उसमें से बदबू आ रहीं हैं तो ऐसे में आप आसानी से अपने थर्मस में कुछ लौंग की कलियां डालकर कुछ देर के लिए रख लें, ऐसा करने से थर्मस की बदबू दूर हो जाएगी।

Image Source:

यह भी पढ़ेः लौंग के भी है कई स्वास्थ्यवर्धक गुण

5. बेहतर त्वचा के लिए
लौंग के तेल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कि हमारी त्वचा को मुंहासों और त्वचा संक्रमण से बचाने में मदद करती हैं। आप चाहें तो इसके लिए प्रभावित जगह पर लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप हल्के हाथ से लौंग के इस तेल को अपनी त्वचा पर लगा सकती हैं।

Image Source:

6. आपने बगीचे को कीड़ों से मुक्त रखने के लिए
लोग अक्सर कैमिकल स्प्रे का उपयोग करके अपने लॉन और बगीचा को कीढ़ों से मुक्त करते हैं। लेकिन इसके बजाय आप अगर अपने बगीचे में लौंग का एक पौधा लगा लेती हैं तो यह छोटा सा पौधा आपके बगीचे को आसानी से कीड़ों से बचाता है।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version