गर्मी के दिन आ गए हैं। अब सूरज हम पर अपनी कृपा बरसाने के लिए बिल्कुल तैयार हो गया है, तो ऐसे में आप भी सनग्लासेस की मदद से अपने आप को धूप की किरणों से बचा सकती हैं। सनग्लासेस की मदद से किसी का भी लुक बदल सकता है। चाहे बात एक महिला की हो या फिर पुरुष की। अगर आप पहली बार सनग्लासेस का इस्तेमाल करने जा रही हैं तो ऐसे में आप वोग के सनग्लासेस ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप अच्छे आकार और स्टाइल का चश्मा अपना सकती हैं। इन दोनों तरीकों से हम आसानी से उस सनग्लासेस का चयन कर सकते हैं, जो आपके चेहरे को सूट कर सकता हैं। आई गियर चुनने के लिए आप वोगिश के ऑनलाइन पोर्टल्स पर आसानी से स्टालिश सनग्लासेस खरीद सकते हैं।
Image Source: https://www.solarismexico.com/
एक इंसान की व्यक्तिगत जरूरत और बजट पर निर्भर करता है कि उसे किस तरह के सनग्लासेस चुनने हैं। आइए आपको कुछ ऐसे सनग्लासेस के बारे में बताते हैं, जो बेहद स्टाइलिश है और आपके चेहरे पर सूट करते है।
1 क्लासिक पायलट एविएटर्स-
ये सनग्लासेस काफी चलन में है लेकिन आने वाले समय में ये गायब होते नजर आएंगे। हालांकि ये किसी भी अवसर पर फिट बैठते हैं। ये दिखने में स्टाइलिश लगते हैं और कई तरह के रंग में आते हैं। इसमें रे बैन के चश्में पहली प्राथमिकता होती हैं, जो कि कई साइज और स्टाइल में आते हैं। एविएटर सुनहरे फ्रेम के हरे लेंस के साथ इस गर्मियों के लिए फिट रहेंगे।
Image Source: https://g01.a.alicdn.com/
2- कूलिंग ब्लूस-
नीला रंग गर्मियों का रंग होता हैं और ये गर्मियों के दौरान बिल्कुल फिट बैठता हैं। ये ताजगी और शांति का प्रतीक होता हैं जिसकी गर्मियों के दैरान आवश्यकता रहती हैं। ये आपकी आंखों को चिलचिलाती धूप से राहत पहुंचाता हैं चाहें वो किसी भी आकार का हो। इसलिए हर किसी के पास एक नीले रंग का चश्मा जरुर होना चाहिए।
Image Source: https://i.ytimg.com/
3- बोल्ड वेफेरर्स-
वेफेरर्स चश्मे खासतौर पर उन लोगों के लिए बने होते हैं जो देश भर की यात्रा करते हैं। इसे पहनने से तुरंत आप चमकदार और सुंदर लगते है। इस तरह के चश्में ज्यादातर सेलेब्स पहना करते हैं और ये स्टोर्स में आसानी से मिल जाते हैं। पहले इनका फैशन उतार और चढाव में था लेकिन अब ये आज के फैशन में फिट होते हैं।
Image Source: https://cdn12.lbstatic.nu/
4- शीशे वाले चश्में-
ये ऐसे चश्में हैं जिसे पहनकर हर कोई आपको मुड़ कर देखता हैं। इस तरह के चश्में पुरुष और महिलाएं दोनों की पसंदीदा सूची में होते हैं। ये 80 के दशक में चला करते थे, फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए आप ये चश्मा ट्राय कर सकते हैं इसके साथ ही आप रेट्रो लुक देते हैं।
Image Source: https://thefashiontag.files.wordpress.com/
5- मैट ग्रैडिएंट चश्में-
चिलचिलाती धूप की गर्मियों में आप इस चश्मे को लगाकर हॉट लुक दे सकते हैं। इसे पहन कर आप काफी कॉन्फीडेंट महसूस करेंगे।
Image Source: https://www.thesunglassessolution.com/
6- वैलवेट चश्में-
वैलवेट चश्मों पर हर किसी की नजर होती हैं। ये कई शेड्स में स्टोर पर मौजूद होते हैं। इस तरह का चश्मा आप किसी भी ड्रेस पर पहन सकती हैं।
Image Source: https://sarahforshaw.files.wordpress.com/
जब अपने लिए चश्मा खरीदने की बात आती हैं तब आपको दो चीजों का ख्याल रखना चाहिए पहला आपके चेहरे का आकार और दूसरा प्रचलित चलन। आप स्टोर पर जाकर कई तरह के स्टाइल ट्राय कर सकते हैं। अगर आप कोई बड़ी ब्रांड के चश्में ले रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप उसकी सही से देखभाल करें।