रसोई की सुंदरता साफ-सफाई से होती है। ये सफाई किसी एक जगह से नहीं बल्कि वहां पर मौजूद समान बर्तनों से होती है क्योंकि हमारे खानें में ज्यादातर बर्तनों का ही उपयोग किया जाता है और यदि वह अच्छी तरह से साफ नहीं होगें तो हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियां प्रवेश कर सकती है। इसलिए रसोई से जुड़ी ये साफ-सफाई हमारे शरीर को स्वस्थ रखने प्रमुख भूमिका निभाती है। आज के समय में बर्तनों को धोना काफी असान हो गया है यदि आप कुछ चीजों का ध्यान दें तो आप काफी कम समय में ही काफी अच्छी तरीके सें बर्तनों को साफ-सुंदर और चमकदार बना सकती है।
आज हम आपके सामने ला रहें हैं ऐसे जरूरी खास टिप्स जिसकी मदद से आप बर्तनों को अच्छी तरह से साफ कर उन्हें चमकदार बना सकती है। तो जानें कम समय में कैसे करें बर्तनों को अच्छी तरह से साफ…
यहां भी पढ़ेः- लकड़ी के बर्तनों को ऐसे करें साफ
1.सबसे पहले आप यदि बर्तनों को जल्द ही और अच्छी तरह से साफ देखना चाहती है तो अपनी आदतों को थोड़ा बदल दें, इसके लिए जरूरी है कि जब भी आप खाना खाकर फुर्सत में हो तो खाने की प्लेट या थाली को जूठा ना रहने दें। इसे सिंक पर रखकर सभी बर्तनों को पानी से अच्छी तरह से गीला कर दें। जिससे सारी जूठन उससे साफ हो जाए चिपकी ना रहें। इससे बैक्टिरिया को पनपने से भी बचाया जा सकता है।
Image Source:
2. बर्तनों पर लिक्वेड का उपयोग करने से पहले प्लेट से निकाली खाने की जूठन को डस्टबिन में डाल दें।
Image Source:
3. इसके बाद धोने वाले स्पंज को अच्छी तरह से साफ कर लें। जिससे उसमें मौजूद बैक्टिरिया साफ हो जाए फिर इसका इस्तेमाल बर्तनों के साफ करनें में करें।
Image Source:
यहां भी पढ़ेः- गर्भवर्ती महिलाएं प्लाटिक के बर्तन से रहें दूर
4. जब आपके बर्तन अच्छी तरह से साफ हो जाएं तो इन्हें इसके बाद कैमिकल सैनिटाइजर में डालकर डुबो दें, इससें बर्तन के बैक्टिरिया पूरी तरह से साफ हो जाएंगे। इससे वो बैक्टिरिया भी खत्म हो जाते हैं जो बर्तन वाले साबुन से भी साफ नहीं हो पाते है। साथ ही इससे बर्तन की चिकनाई भी अच्छी तरह से साफ हो जाएगी।
Image Source:
5. बर्तनों को धोने के लिए ज्यादा कोशिश यही करें कि आपके द्वारा उपयोग किया जाने वाला पानी गर्म हो, इससे बर्तनों पर लगी चिकनाई जल्द ही निकल जाती है। इसके अलावा कांच के बर्तन भी अच्छी तरह से साफ हो जाते है।
Image Source:
6. बर्तन को साफ करने की प्रक्रिया आप 3 चरणों में पूरी करें। पहले चरण में एक टब पर पानी मिलाकर उसमें लिक्वेड डाल कर बर्तनों को साफ करें। इसके बाद दूसरे बार में बर्तनों को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें। धोने के बाद तीसरे चरण में आप कैमिकल सैनिटाइजर में बर्तनों को डालकर उसें बैक्टिरिया मुक्त कर लें।
Image Source:
यहां भी पढ़ेः- किचन भी आपको कर सकता है बीमार