जिस तरह से चेहरे की खूबसूरती के लिए सही तरीके का मेकअप करना जरूरी होता है उसी तरह से हाथों की सुंदरता में निखार लाने के लिए नेल पॉलिश को सही तरीके से लगाना काफी जरूरी होता है। सही तरीके से लगायी गई नेलपॉलिश आपके हाथों को और भी खूबसूरत बनाती है। यदि गलत तरीके से लगायी जाये तो खबसूरत हाथ भी बदसूरत से दिखने लगते है तो आइये आज जानते है नाखून पर नेलपॉलिश लगाने के सही तरीके…
Image Source:
नेल पेंट लगाते समय रखें इन 6 बातों का विशेष ध्यान
1. नाखूनों पर नेल पेंट लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके नाखूनो की शेप सही हो उसके बाद ही नाखूनों पर नेल पेंट का उपयोग करें। साथ ही आपके नाखूनों में नमी ना हो वो पूरी तरह से सूखे हो, तब ही नेल पेंट लगाएं।
Image Source:
2. नाखूनों के शेप को सही लुक देने के बाद ही आप नेल पेंट का एक ट्रांसपेरैंट बेस कोट लगाएं। ट्रांसपेरैंट नेल पेंट के ब्रश को नाखूनों पर लगाते समय बीच से लेते हुए लगाये। इसके बाद नाखूनों के दोनों छुटे हुये अलग हिस्सों पर लगाकर पूरे नाखून पर लगाये। इस तरीके का उपयोग कर आप अपने हाथों की पूरी उंगलियों पर ट्रांसपेरैंट नेल पेंट लगा लें।
Image Source:
3. जब ट्रांसपेरेंट नेल पेंट का बेस कोट अच्छी तरह से सूख जाए तब उसके ऊपर आप अपनी पसंद के रंग वाला नेल पेंट लगाये। नेलपेटं को भी आप उसी तरीके से लगाएं जिस तरीके से ट्रांसपेरेंट नेल पेंट को बीच से लेते हुए लगाया था। यदि पहले बेस कोट पर लगे नेलपेंट का रंग नाखून में काफी लाइट आ रहा है तो डार्क रंग करने के लिए पहले कोट के ऊपर दूसरा कोट भी लगाएं।
Image Source:
4. हमेशा अच्छी क्वालिटि की नेल पॉलिश का ही उपयोग करें। यदि आपकी नेल पॉलिश की क्वालिटि के साथ उसका रंग भी अच्छा नहीं है तो उसका लुक सुंदर लाने के लिए आप नेल पॉलिश लगी उंगलियों को बर्फ के पानी में डुबों दें। इससे आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश अच्छी तरह लग जाएगी और आपके हाथों में एक अच्छा निखार प्रदान करेगी।
Image Source:
5. यदि नेल पॉलिश लगाते वक्त उसका रंग नाखूनों से बाहर किनारों पर लग गया है तो उसे साफ करने के लिए आप ध्यानपूर्वक नेल रिमूवर का उपयोग कर उसे साफ करें। जिससे आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश अच्छी और सुंदर दिखे।
Image Source:
6. नेल पॉलिश को लगाने के बाद यदि आप उसके रंग को और अधिक पक्का करना चाहते है तो अपने नाखूनों को ठण्डे पानी में डुबोकर रखें ऐसा करने से आपके नेल पॉलिश का रंग और अधिक पक्का हो जाएगा इसके सूखने के बाद आप कोई भी काम असानी के साथ कर सकती है।