हमारे भारत में अनेक प्राकृतिक संम्पदाये है जिसका उपयोग काफी पुराने समय से औषधि के रूप में किया जाता रहा है। जिनमें कुछ औषधियों को सौंदर्य के क्षेत्र में भी इसका उपयोग अब बहुतायात रूप से किया जाने लगा है पर इन बातो से अज्ञान हमारे यहां की भारतीय महिलाए हमेशा से ही बजारों में मिलने वाले महंगे उत्पादों का उपयोग करती है। और ये बजारू आधुनिक सौंदर्य प्रसाधन अभी भी हमारे यहां दिनचर्या का एक हिस्सा बन रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे प्राचीन ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में बता रहे है जिनके गुणों के बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जायेगें तो जाने वो कौन सी प्राकृतिक औषधिय है जो अपने चमत्कारिक गुणों के भड़ार के रूप में अपनी पहचान बना रहे है।
नीम के प्राकृतिक गुण
हमारे भारत में नीम का उपयोग सदियों से औषधि के रूप में किया जाता रहा है। यह बाहरी बैक्टीरिया को खत्म कर घर के वातावरण शुद्ध करता है । इसका उपयोग करने से त्वचा साफ सुथरी रहती है जिस कारण अब इसका उपयोग सौंदर्य प्रसाधन में भी किया जाने लगा है। नीम का उपयोग करने से चेहरे के दाग धब्बे मुहासें या फिर किसी तरह की एलर्जी जैसी समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
मुँहासे का इलाज करने में
- इसकी पत्तीयों को तोड़कर इसे पीसे लें और इसके रस को रूई की सहायता से पूरे चेहरे पर लगायें।
- इसके अलावा आप इसका उपयोग दही के साथ भी कर सकते है। पिसी हुई पत्ती को दही और जैतून के तेल की कुछ बूंद मिलाकर फैस पैक तैयार करें और अपने चेहरे पर लगाये।
- इसकी छाल भी आपके चेहरे के कील मुहासों को दूर करने का एक प्रभावी उपाय साबित हुआ है।
शुष्क त्वचा के इलाज में
- नीम की छाल और पत्तियों से बने पाउडर में ग्रेपसीड ऑयल की कुछ बूँदें मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें
- अपने चेहरे पर लगाते हुये 10 से 15 मिनट के लिये लगा रहने दें।
- सूख जाने पर इसे धो लें त्वचा को नमी प्राप्त होगी और त्वचा काफी चमकदार बनेगी।
बालों की समस्याओं के लिए
आपके सिर पर पड़ी जूं या रूसी को दूर करने का यह सबसे बेहतरीन इलाज माना जाता है। नीम से बने पाउडर में तेल की कुछ बूंद मिलाकर बालों की जड़ो पर लगा दिया जाये और कुछ देर के बाद किसी अच्छे शैम्पू से धो लें आपको सिर की सारी बीमारी दूर हो सकती है।
केसर के प्राकृतिक गुण
केसर का उपयोग हमारे यहां सेहत और सौदर्य के लिये काफी समय से किया जाता रहा है अपने प्राकृतिक गुणों के कारण यह दुनिया का सबसे कीमती पौधा माना जाता है। चेहरे की रंगत को निखारनें में केसर काफी उपयोग में लाया जाता है।
Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
त्वचा में निखार लाने के लिये
- त्वचा के रंग में निखार लाने के लिये केसर का उपयोग आप इस तरह से करें सबसे पहले दूध या मलाई में केसर को मिल दें।
- इसका फैसपैक तैयार कर अपने चेहरे पर लगाये
- सूख जाने के बाद अपने चेहरे धो लें।
त्वचा टोन को दूर करने में
- 1 बड़े चम्मच गुलाब जल लेकर इसमें केसर को मिला दे
- जब यह पूरी तरह से उसमें घुल जाये तो से अपने चेहरे पर लगाएं
- सूख जाने के बाद सादे पानी से अपना चेहरा धो लो।
त्वचा में रंगत प्रदान करने में
- 2 बड़े चम्मच दूध ले उसमें एक चुटकी केसर और चंदन को मिलाकर एक फैस पैक तैयार करें
- इसे अब अपने चेहरे पर लगाएं
- ऐसा करने से आपके चेहरे का कलर साफ होकर नया सा निखार लायेगा।
शहद के प्रकृतिक गुण-
शहद एक औषधि है जिसकी मिठास प्राकृतिक होती है और इसी प्राकृतिक मिठास में कई प्रकार के मिनरल्स जैसे कैल्शियम, मैग्निशियम और आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो हमारे सेहत के लिये अमृत का काम करती हा। इसमें काफी मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल के गुण होते है। जो त्वचा में एक अच्छे मॉश्चराइज़र का काम कर नमी प्रदान करते है
Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
दाग धब्बों को कम करने में
- शहद में विरंजन के गुण पाये जाते है जिस कारण यह चेहरे पर पड़े किसी भी प्रकार के दाग धब्बों को कम कर चेहरे में रंगत प्रदान करता देते है।
- इसके नियमित रूप से इस्तेमाल करने से त्वचा साफ होती है और गहरे निशान कम होते है।
सुंदर त्वचा पाने के लिए-
- शहद के साथ बेसन,चंदन का पाउडर और कच्चे दूध या क्रीम को मिलाकर इसका फैसपैक तैयार करें और चेहरे, गर्दन पर लगाये।
- 15 मिनट तक लगे रहने के बाद चेहरे को धो लें।
- कुछ ही समय के बाद आपको इसके अच्छे परिणाम मिलते नजर आने लगेगें।
आंवला के प्राकृतिक गुण-
आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होती है विटामिन सी हमारी त्वचा और बालों के लिए बहुत अच्छा होता है, इसलिये इसका उपयोग हमें रोज करना चाहिये।
Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
बालों को गिरने से रोकने में
- 2 चम्मच आंवले का रस या आंवले पाउडर लें इसमें ताजा नींबू का रस मिलाकर एक घोल तैयार करें
- इस घोल को अपने बालों की जड़ो पर लगाते हुए अच्छी तरह से मालिश करें कम से कम एक घंटे के लिए अपने सिर ऐसे ही लगे रहने दें
- इसके बाद गुनगुने पानी से अपने बालों को धो ले। आपके बाल सुंदर काले और चमकदार बनेगें।
बालों के पोषण के लिये
- बराबर मात्रा में आंवला पाउडर, सिककाई पाउडर और रीठा पाउडर लेकर इसका मिश्रण तैयार करें
- अब इन मिश्रणों को पानी में मिलाकर अच्छी तरह से उबाल ले। फिर इस उबले पानी को रात भर रखे रहने दो।
- दूसरे दिन इस पानी को अपने बालों पर लगाते हुये धो ले आपके बाल सुंदर मुलायम और चमकदार दिखने लगेगें।
मुल्तानी मिट्टी के प्राकृतिक गुण
हमारे प्राकृतिक खदानों में छुपी मुल्तानी मिट्टी अंत्यत प्राचीन काल से उपयोग की जाती रही है। ये साधारण सी दिखने वाली मिट्टी में कई सौंदर्य के रहस्य छुपे हुये है जो त्वचा को आंतरिक और बाहरी रूप से क्लीनज़र की तरह सफाई कर त्वचा को स्वस्थ और पौषित बनाने का काम करता है।
Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
मुँहासों के निशान से छुटकारा पाने के लिए
- 1 बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले उसमें टमाटक का रस, हल्दी और चंदन का पाउडर मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें
- इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं
- जब यह पेस्ट त्वचा पर अच्छी तरह से सूख जाये तो इसे सादे पानी से धो लें
- यह चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के साथ त्वचा के रंग में निखार लाने का काम करता है।
काले धब्बों को दूर करने के लिये
- मुल्तानी मिट्टी में टकसाल की पत्ते पीसकर उसमें 2 बड़े चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 30 मिनट लगाए रखें
- उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
हल्दी के प्राकृतिक गुण
हल्दी को मुख्य रूप से स्वाद और रंग जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है। हल्दी में भी कई एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जो हमारे चेहरे के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
खिंचाव से होने वाले निशान को कम करने के लिए
- 2 बड़े चम्मच बेसन में दही और एक चुटकी हल्दी लेकर इसका मिश्रण तैयार करे
- इस मिश्रण को अब अपने चेहरे पर लगाएं
- नियमित रूप से इसका उपयोग करने से ये चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के साथ त्वचा के रंग में परिवर्तन लाने का काम करती है
झुर्रियों को कम करने के लिए
- 2 बड़े चम्मच चावल का पाउडर ले और उसमें कुछ दूध और टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं
- इस पेस्ट में चुटकी भर हल्दी डाले
- इसे अब अपने चेहरे पर लगाएं
- इससे आपके चेहरे की झुर्रियों कम होगी और त्वचा में कसाव के साथ निखार आयेगा।