वैलेंटाइन-डे आने में केवल कुछ ही दिन बचे हुए है, ऐसे में सभी प्यार करने वाले इस बारे में सोच रहें हैं कि उस दिन को किस तरीके से खास बनाया जाए। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप वैलेंटाइन-डे के इस खास अवसर पर आप अपने पार्टनर को किस जगह लेकर जा सकते हैं। इस दिन आप कैंडल लाइट डिनर और सॉफ्ट म्यूजिक के साथ अपने पार्टनर को अच्छा महसूस करवा सकते हैं।
Image Source:
जिन रेस्तरां के बारे में हम आपको बता रहें हैं यह रेस्तरां दिल्ली में काफी प्रसिद्ध हैं और यहां पर जाकर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः वैलेंटाइन वीक : इन 7 दिनों में जरूर अपनाएं यह 7 टिप्स
1 ऑलिव बार और किचन
यह रेस्तरां महरौली में स्थित है, इतना ही नहीं यहां की साज-सजावट में आपको इटेलियन टच नजर आएगा, जो कि सभी को काफी पसंद आता है। यही कारण है कि यह रेस्तरां दूसरे रेस्तरां से जरा हटकर है। जब बात प्यार के उत्सव की हो तो इस रेस्तरां का पूरा स्टाफ इस बात को जानता है कि किस तरह से अपने ग्राहकों को संतुष्ट करना है। इसलिए यह रेस्तरां थोड़ा महंगा भी है, ऐसे में आप यहां किसी खास मौकों पर ही जाए।
Image Source:
2 किचन डिस्ट्रिक्ट
यह रेस्तरां 5 स्टार हयात रिजेंस होटल, गुड़गांव में स्थित है। आप यहां पर जाकर अपने वैलेंटाइन की शाम को और भी रंगीन बना सकती हैं। यहां पर आपको एक ही छत के नीचे काफी सारी सुविधाएं मिल जाएंगी। इस जगह ना केवल शांति है, बल्कि यहां पर फूड लवर्स के लिए भी काफी अच्छे ऑप्शन हैं। यहां पर आपको कई तरीके के ड्रिंक्स भी पीने को मिलेंगे।
Image Source:
3 बूमबॉक्स कैफे रिलोडिड
यह स्टाइलिश कैफे पूरे विश्व में काफी मशहूर है, यहां का म्यूजिक और फूड काफी कीफायती दामों में मिल जाता है। बता दें कि यह रेस्तरां विशाल एंक्लेव, रजौरी गार्डन में स्थित है, यहां पर आकर लोग काफी इंजॉय करते हैं। आपको बता दें कि यहां पर लोग किसी खास समारोह या उत्सवों में ही आना पसंद करते हैं। इस वैलेंटाइन डे पर आप यहां पर आकर सूफी नाइट का मजा ले सकते हैं, इसी के साथ 14 फरवरी की शाम को यहां पर अनलिमिटिड डांस भी होगा। तो आप भी यहां पर जल्दी जाएं और अपनी टेबल बुक कर लें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन जगहों पर आपको मिलेगा अपना सही जीवनसाथी
4 पमफिलोस किचन एंड बार
जैसे ही आप इस ट्रेंडी रेस्तरां में एंटर होंगे, वैसे ही आपको अच्छा महसूस होने लगेगा, क्योंकि यह रेस्तरां पूरी तरह से कैंडल और लाइट से सजी हुई रहती है। इतना ही नहीं यहां पर सॉफ्ट म्यूजिक ही सुनने को मिलता है, जिससे कि कोई भी खास दिन और अधिक खास लगने लगता है। बता दें कि पमफिलोस एक ग्रिक शब्द है, जिसका अर्थ है सब का दोस्त। यह रेस्तरां अपने नाम की तरह ही सबका दोस्त है और आप यहां पर जाकर काफी कंर्फेटेबल महसूस कर सकती हैं। आप यहां आकर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत कर सकती हैं।
Image Source:
5 समर हाउस कैफे
समर हाउस कैफे हौज खास में स्थित है और यह दो फ्लोर रेस्तरां है, जो कि वीकेंड्स पर होने वाले इवेंट्स और पार्टीज के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। यही कारण है कि यह शनिवार और रविवार के दिन काफी भरा हुआ रहता है। यह जगह काफी सहज है और आप इस जगह अपने पार्टनर के साथ जाकर अच्छा समय बिता सकती हैं। आप यहां पर म्यूजिक के साथ अमेरिकन फूड, कोकटेल और ड्रिंक्स का सेवन भी कर सकती हैं।
Image Source:
6 अमोर – द पाटिओ रेस्तरां कैफे एंड बार
हौज खास में स्थित अमोर रेस्तरां वैलेंटाइन के मौके पर डेट पर जानें वालों के लिए काफी रोमांटिक और शानदार जगह है। यहां पर आपको पुरानी यूरोपीय सभ्यता का माहौल देखने को मिलेगा। इस रेस्तरां की छत से हौज खास किला और झील दोनों ही दिखाई देती है। आप यहां आकर पूरी दुनिया को भूलकर बस एक दूसरे में खो जाएंगे। अगर आप अपने वैलेंटाइन डे को और भी खास बनाना चाहती हैं तो ऐसे में इस रेस्तरां जरूर में होकर आएं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः अगर आप बोटिंग के शौक़ीन हैं तो जरूर जाएं इन जगहों पर
तो इस खास दिन को पारंपरिक और कुछ अलग अंदाज में मनाने के लिए हो जाएं तैयार और महसूस करें अपने प्यार की खूबसूरत फीलिंग्स को।
Happy Valentine’s Day! ❤ ♥