बॉलीवुड की चकाचौंध सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है इसकी सुंदर हीरोइनें एवं उनके नए-नए फैशनेबुल ड्रेस सब के मन को भाते है। ये हीरोइनें सुंदर दिखने के लिए मेकअप का भी सहारा लेती है और लोगों को विस्मित (आश्चर्यचकित ) करने के कोई मौका नहीं छोड़ती है। कुछ विशेष अवसरों के लिए इनके ड्रेस कोड भी होते हैं। वे पुरूस्कार समारोह जैसे मौकों पर गाउन पहनना ज्यादा पसंद करती है। इस गाउन में वे किसी राजकुमारी से कम नहीं दिखती है। यदि आप भी गाउन पहनने का सोच रही है तो पहले आप इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को देख लें जो गाउन में बहुत अच्छी लगती है। इनसे आप फैशन से संबंधित प्रेरणा प्राप्त कर सकती है।
यह भी पढ़ें – सोनाली से कृति तक हर किसी पर फबता है गाउन
1. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) –
राजकुमारी की तरह दिखना चाहती हैं ? फिर, आपको दीपिका के इस रूप को देखना चाहिए।
2. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) –
आलिया जानती है कि कैसे शिमरी लुक को मनोहर (सजीला) लुक में बदलें।
यह भी पढ़ें – अपनी शादी में सबसे खास और अलग दिखने के लिए ऐसे चुनें परफेक्ट ड्रेस
3. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) –
कैटरीना इस शानदार अवतार में अद्भुत दिखती हैं।
4. कृति सेनन (Kriti Sanon) –
कृति जैसे काले गाउन स्टाइल में चलें।
यह भी पढ़ें – शादी के बाद भी ऐश्वर्या राय बच्चन लगती हैं शानदार, दिलकश और मनमोहक
5. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) –
मलाइका इस रूप में सिल्वर पॉवर को दर्शाती है।
6. जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) –
वह इस शानदार और चमकदार लुक में कमाल की दिख रही थी।
यह भी पढ़ें – फैशन आइकन सोनम कपूर से सीखें कुछ स्टाइलिश टिप्स
इस प्रकार ये बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियाँ हैं जो गाउन में सुंदर दिख रही है।