बॉलीवुड एक ऐसा मंच है जहां से हर किसी को अपने आप को बदलने की प्रेरणा मिलती है। लोग यहां से जुड़ी कलाकारों पर उनके रहन-सहन से लेकर उनके कपड़े हेयरस्टाइल मेकअप से प्रेरित होकर अपने आपको बदलने का प्रयास करते है और उन्हीं के अनुरूप ढलने की कोशिश भी करते है। आज हम आपको बॉलिवुड के लोगों से जुड़े कुछ हेयरस्टाइल के बारे में बता रहें हैं। जिसे सभी ने काफी पसंद भी किया है।
1 मेसी टॉप नॉट हेयरस्टाइल-
आज के समय की अभिनेत्रियों की पहली पसंद बनी ये हेयरस्टाइल काफी लोकप्रिय हो रही है। हर किसी समारोह के दौरान ये हेयरस्टाइल लोगों को काफी अलग लुक देती हैं। इस हेयरस्टाइल में हर किसी की पर्सनेल्टी काफी अलग सी दिखती है। साथ ही यह हेयरस्टाइल आपकी लंम्बाई को काफी ज्यादा आकर्षित करती है और आप लंबाई छोटी होने पर भी लंबी लगती हैं।
Image Source:
2. बॉफ्फन्ट हेयरस्टाइल (bouffant) –
इस हेयर स्टाइल को देखकर आपको 70 के दशक की सदाबहार अभिनेत्रियों की तस्वीरें याद आती होगी। यह हेयरस्टाइल उस समय की सबसे खास हेयरस्टाइलों में से एक माना जाती है। आज की युवा पीढ़ी भी बड़े ही शौक के साथ इस हेयर स्टाइल को पसंद कर रही है। हाल ही में इस हेयर स्टाइल को ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण भी ट्राई किया हैं।
Image Source:
3. मेस्सी वेव्स (Messy waves) –
ये हेयर स्टाइल काफी कम समय में सबसे असान तरीकों से बनाई जा सकती है। जिसे सभी लोग काफी पसंद करते है। किसी भी समय में कभी भी बाहर जाते वक्त इस तरह की हेयरस्टिल पर बनाया जा सकता है। यह स्टाइल आपके फेस पर काफी अच्छा लुक प्रदान करती है। यदि आपके बाल छोटे है तो पिन की सहायता से आप इस स्टाइल को अपना सकती है।
4. फिशटेल ब्रैड हेयरस्टाइल (Fishtail braid hairstyle) –
यदि आप अपने बालों को सुंदर लुक प्रदान करना चाहती है तो इस हेयर स्टाइल को चुने। Fishtail braid hairstyle कुछ समय पहले लोग चोटी को करना भूल चुके थें लेकिन आज के समय में ये फैशन का एक ट्रेंड बन चुका है। लोग इस हेयरस्टाइल को काफी पसंद कर रहे है। जो आज सेलिब्रिटी में भी एक खास पसंद बनती जा रही है। आप अपने लुक में और अच्छा निखार लाना चाहते है तो ऊपर की ओर बालों को ढीला रखते हुए चोटी बनाये।
Image Source:
5. कर्ल्स (curls) –
किसी भी खास समारोह में जाने के लिए बॉलीवुड की सेलिब्रिटिज अपने लंबे बालों का सही रख रखाव करती है। जिसके लिए वो इस हेयर स्टाइल को अपनाती है। काफी कम समय में किये जाने वाली इस हेयर स्टाइल को काफी लोग पसंद कर रहे है। किसी भी पोशाक के साथ इस हेयरस्टाइल को आप बना सकती है। इस हेयर स्टाइल को कर्ल रूप देने के लिए किसी विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है। जो सही तरीके से इसे बनाकर आपके लुक को खूबसूरती प्रदान करता है।
Image Source:
6. स्ट्रैट हेयर स्टाइल (straight hairstyle) –
सीधे बालों का चलन सबसे क्लासिक लुक में से एक है, हर बॉलीवुड की अभिनेत्री इस हेयर स्टाइल को रखना पसंद करती है। ये हेयर स्टाइल को आप साड़ी जींस के साथ रख सकती है। जिसमें यह सबसे खास और स्टाइलिश लुक प्रदान करता है।
Image Source:
यदि आप अपने बालों को सुंदर लुक प्रदान करना चाहती है तो इस हेयर स्टाइल को चुने। Fishtail braid hairstyle कुछ समय पहले लोग चोटी को करना भूल चुके थें लेकिन आज के समय में ये फैशन का एक ट्रेंड बन चुका है। लोग इस हेयरस्टाइल को काफी पसंद कर रहे है। जो आज सेलिब्रिटी में भी एक खास पसंद बनती जा रही है। आप अपने लुक में और अच्छा निखार लाना चाहते है तो ऊपर की ओर बालों को ढीला रखते हुए चोटी बनाये।
किसी भी खास समारोह में जाने के लिए बॉलीवुड की सेलिब्रिटिज अपने लंबे बालों का सही रख रखाव करती है। जिसके लिए वो इस हेयर स्टाइल को अपनाती है। काफी कम समय में किये जाने वाली इस हेयर स्टाइल को काफी लोग पसंद कर रहे है। किसी भी पोशाक के साथ इस हेयरस्टाइल को आप बना सकती है। इस हेयर स्टाइल को कर्ल रूप देने के लिए किसी विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है। जो सही तरीके से इसे बनाकर आपके लुक को खूबसूरती प्रदान करता है।