अपने व्यस्त शिड्यूल से आप कुछ समय अपने हाथों के लिए निकाल कर एक अच्छा सा नेल आर्ट अपने हाथों में लगाती हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में जब यहीं नेल आर्ट हल्का होने लगता है, तो ऐसे में मुड खराब हो जाता है। कभी कभार ऐसा तब भी होता है, जब हम नेल आर्ट के बाद अपने नाखूनों को सूखने नहीं देती हैं। इसलिए अगर आप अपने नेल्स को लंबे समय के लिए सुंदर और नेल आर्ट को अधिक समय तक सही रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन टिप्स को हमेशा ध्यान रखें।
यह भी पढ़ेः इन 7 खास तरीकों से बनाएं नेल्स को खूबसूरत
क्या हैं वह?
आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसकी मदद से आप अपने मैनिक्योर को लंबे समय के लिए टिका सकती हैं।
1 व्हाइट विनेगर-
नेल पेंट का इस्तेमाल करने से पहले आप एक रूई से अपने नाखूनों को साफ कर लें। ऐसा करने से नाखूनों का सारा ऑयल सोख लेगा। इसके बाद आप अपने नेल्स पर एक बेस कोट लगाएं। अपने हाथों को सीधे व्हाइट विनेगर में ना डुबाएं। यह आपके नाखूनों के लुक को बेकार बना सकता है।
Image Source:
2 व्हाइट विनेगर के बदले नेल पेंट रिमूवर-
अगर आपके पास व्हाइट विनेगर नहीं है तो ऐसे में आप नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह नाखूनों में से अतिरिक्त ऑयल को साफ कर देता है। इसके बाद आप सीधा नेल पेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह से आपका नेल पेंट एक सप्ताह तक आपके नाखूनों में टिका रह सकता है।
Image Source:
3 टॉप कोट
आप इस बारे में पहले ही जानते हैं कि आपको टॉप कोट में काफी सफाई दिखानी पड़ती है। आपको टॉप कोट को दो से तीन दिनों तक लगाते रहना चाहिए, ताकि आपकी नेल पेंट लंबे समय तक टिकी रहें।
4 नेल्स को बफ करें
नेल पेंट का इस्तेमाल करते समय इस बात को ना भूले कि आपको अपने नाखूनों को बफ भी करना है। हम में से कई यह स्टेप छोड़ देती हैं, क्योंकि हमें ऐसा लगता है कि यह स्टेप कुछ खास महत्वपूर्ण नहीं होता है। लेकिन अगर हम इस स्टेप को ना अपनाएं तो हमारी नेल पेंट आसानी से कुछ ही दिनों में निकल सकती है।
Image Source:
5 बेस कोट
हम में से 99 प्रतिशत महिलाएं इस स्टेप को स्किप कर जाती हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि बेस कोट को सही ढंग से इस्तेमाल करने से हमारे नाखूनों में नेल पॉलिश लंबे समय तक टिकी रहती है। आपको सबसे पहले अपने नाखूनों के ऊपरी तरफ नेल पेंट को लगाना होगा और फिर पूरे नाखून को पॉलिश करना होगा। इससे नेल पेंट आसानी से नाखूनों से नहीं हटती है।
Image Source:
6 अगर आपकी नेल पेंट निकल जाएं तो
अगर आपकी नेल पेंट निकल जाएं तो ऐसे में आप अपने नाखूनों के टिप को पेंट कर सकती हैं। टिप को पेंट करने के लिए गिलिटर का इस्तेमाल करें। यह आपके नाखूनों को मैनिक्योर के बाद भी सुंदर बनाएं रखने में मदद करेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 6 बेहतरीन नेलपेंट्स पर जरूर डालें एक नजर
नेल पेंट का इस्तेमाल करते समय इस बात को ना भूले कि आपको अपने नाखूनों को बफ भी करना है। हम में से कई यह स्टेप छोड़ देती हैं, क्योंकि हमें ऐसा लगता है कि यह स्टेप कुछ खास महत्वपूर्ण नहीं होता है। लेकिन अगर हम इस स्टेप को ना अपनाएं तो हमारी नेल पेंट आसानी से कुछ ही दिनों में निकल सकती है।
हम में से 99 प्रतिशत महिलाएं इस स्टेप को स्किप कर जाती हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि बेस कोट को सही ढंग से इस्तेमाल करने से हमारे नाखूनों में नेल पॉलिश लंबे समय तक टिकी रहती है। आपको सबसे पहले अपने नाखूनों के ऊपरी तरफ नेल पेंट को लगाना होगा और फिर पूरे नाखून को पॉलिश करना होगा। इससे नेल पेंट आसानी से नाखूनों से नहीं हटती है।
अगर आपकी नेल पेंट निकल जाएं तो ऐसे में आप अपने नाखूनों के टिप को पेंट कर सकती हैं। टिप को पेंट करने के लिए गिलिटर का इस्तेमाल करें। यह आपके नाखूनों को मैनिक्योर के बाद भी सुंदर बनाएं रखने में मदद करेगा।