अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए हर लड़की आईलाइनर का प्रयोग तो करती ही हैं। लेकिन क्या आप ये जानती है कि आईलाइनर लगाना भी एक कला है अगर आप सही से इसका प्रयोग नही करती है तो ये आपकी आखों को खूबसूरत बनाने के स्थान पर उसे और खराब कर सकती हैं। अगर आप एक वर्किंग महिला है तो आपको एक ऐसा आईलाइनर लगाना पसंद होगा जो कि पूरे दिन आपकी आंखों पर रहे और साथ ही फैले भी नहीं। लेकिन अक्सर लड़कियो को पता ही नही होता है कि उन्हे किस तरह के आईलाइनर का प्रयोग करना चाहिए। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप एक सही आईलाइनर का चुनाव कर सकेगी।
Image Source:hercampus
अच्छी क्वॉलिटी के आईलाइनर का प्रयोग करें-
आजकल मार्केट में कई तरह के आईलाइनर मिल जाते है लेकिन इतने सारे आईलाइनर को देख कर अक्सर लोगों को ये समझ ही नही आता है कि कौन सा आईलाइनर उनके लिए सबसे अच्छा रहेगा। तो ऐसे में आप हमेशा एक अच्छी कम्पनी के आईलाइनर का ही प्रयोग करें। क्योकि अगर आप किसी भी तरह के आईलाइनर का प्रयोग करेगी तो इससे आपकी आंखें भी खराब हो सकती हैं।
Image Source: ifirritationoccurs.file
प्राइमर का प्रयोग करें-
अगर आपने अपने चेहरे पर मॉश्चराइर लगाया है तो उसके तुरन्त बाद आईलाइनर का प्रयोग ना करें नही तो ये आपकी आंखों पर ज्यादा अच्छे से नही लगेगा और इसके अलावा फैलने का भी खतरा हो सकता हैं। तो इसके लिए अच्छा होगा की आप आईलाइनर का प्रयोग करने से पहले प्राइमर का प्रयोग जरुर कर लें और इसके बाद अपनी त्वचा को अच्छे से टोन कर लें।
Image Source: sf2.mariefranceasia
तेल को हटा लें-
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो अच्छा होगी की आप जब भी आईलाइनर का प्रयोग करे तो सबसे पहले अपने चेहरे पर मौजूद तेल को किसी टिशु पेपर की मदद से अच्छे से साफ कर लें। क्योकि अगर आपकी आंखो के आस पास तेल रहा तो आपका आईलाइनर फैल सकता हैं।
Image Source: i.ytimg
परत पर परत लगाएं-
आप जब भी आईलाइनर लगाएं तो पहले एक बार एक परत लगाएं उसके बाद दुसरी परत लगाएं। अगर आप इस तरह से आईलाइनर लगाती है तो ये आपकी आंखों पर सही से लग भी जाएगा और आप अपनी पसंद के अनुसार मोटा या फिर पतला आईलाइनर लाग सकती हैं।
Image Source:4.bp.blogspot
मसकारा लगाना ना भुले-
अपनी आंखो को खूबसूरत बनाने के लिए आप मसकारे का भी प्रयोग कर सकती हैं। लेकिन मसकारे का प्रयोग आईलाइनर को लगाने के बाद ही करें। इससे आपकी आंखे और भी खूबसूरत लगेगी।
Image Source: cupofjo
तैयार रहे-
आप जब भी आईलाइनर का प्रयोग करे तो उसके लिए अपने पास हर तरह के समान को रख लें। ताकि अगर आपका आईलाइनर लगाते समय फैल जाए तो आप उसको सुखने से पहले साफ कर सके। वैसे आप आईलाइनर को साफ करने के लिए कॉटर का ही प्रयोग करें।