हम में से बहुत सी ऐसी लड़किया है जो कि जैकलिन फर्नांडीस और करीना कपूर की तरह ही आकर्षक होठ पाना चाहती हैं। लेकिन आप जैसे होठ पाना चाहती है उसके लिए आपको सर्जरी का सहारा लेना होगा या फिर इंजेक्शन का लेकिन ये दोनों ही विकल्प बहुत महंगे है और हर कोई इनका प्रयोग नही कर सकता। लेकिन ऐसा नहीं है कि आप बस इन्ही तरीको की मदद से अपने होठों को सुन्दर बना सकती है आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप घर में ही अपने होठों को खूबसूरत बना सकती हैं।
Image Source: vitatheia
बुनियादी बातों के साथ शुरू
अगर आप अपने होठों की त्वचा को कोमल बनाना चाहती है तो आप इसके लिए शुरुआत से शुरु करे आप सबसे पहले किसी टूथब्रश की मदद से अपने होठों पर मौजूद डेड स्किन को हटा लें इससे आपके होठों की त्वचा कोमल हो जाएगी और इसके बाद आप जो भी लिपस्टिक लगाएंगी उससे आपके होठ अच्छे ही लगेगे।
Image Source: jojobali.files
लिप लाइनर का प्रयोग करें
आप चाहे तो लिप लाइनर से भी अपने होठों को खूबसूरत बना सकती हैं। अगर आपको सेल्फी लेना पसंद है और उसमें भी आप ज्यादातर पाउट बनाती है तो आप लिप लाइनर से अपने होंठों को मोटा और सुन्दर बना सकती हैं। इसके लिए आप अपने होंठों के रंग का लिप लाइनर ले और उससे अपने होंठों की आउट लाइन कर लें। इससे आपके होठ ज्यादा दिखेगे और सुन्दर भी लगेगे।
Image Source: lily-like
हाइलाइटर का प्रयोग करें
हाइलाइटर का प्रयोग चेहरे के किसी विशेष हिस्से को ज्यादा आकर्षित करने के लिए किया जाता हैं। वैस आप चाहें तो अपने होंठों को आकर्षित बनाने लिए भी इसका प्रयोग कर सकती हैं। इससे आपके होठ कोमल भी लगेंगे और मोटे भी लगेगे।
Image Source: neginmirsalehi
सही लिपस्टिक का प्रयोग करें
लिपस्टिक का रंग भी आपके होंठों की खूबसूरती में चार-चांद लगाने में बहुत मदद करता है अगर आप एक सही रंग का प्रयोग करें जो की आपके चेहरे के रंग के अनुसार आपको अच्छा लगे तो आप मात्र एक लिपस्टिक से भी आपने होठों को मोटा दिखा सकती हैं।
Image Source:ottoversand.at
शिमर का प्रयोग करें
अगर आप के पास शिमर है तो आप शिमर से भी अपने होठो को आकर्षक बना सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले अपने होठों पर अपने पसंद की लिपस्टिक लगाए उसके बाद होठों के केंद्र में हल्का सा शिमर लगा कर उसे हल्के हाथ से फैला लें। वैसे आप चाहे तो होंठों के बाहरी हिस्से पर गहरा रंग लगा कर होंठों के मध्या में हल्का रंग लगा सकती हैं। इससे भी आपके होठ आकर्षक लगेगे।
Image Source: kyslife
प्रॉफेशनल की तरह रहे
ये एक ऐसी टिप है जिसे हर मेकअप आर्टिस्ट प्रयोग करता हैं। अपने होठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों के केन्द्र में कनसिलर का प्रयोग करे। उसके बाद लिपस्टिक लगाए वैसे कनसिलर भी हाइलाइटर की ही तरह काम करता हैं। हो सकता है कि आपको शुरु में ये थोडा अजीब लगे पर इससे आपके होठ मोटे और आकर्षक जरुर लगेगे।