आप जब कभी किसी भी तरह के इंटरव्यू के लिए जाते हैं, तो सबसे पहले आपके कपड़े पहनने के स्टाइल से ही आपको पसंद कर लिया जाता है। कई लड़कियां कुछ भी पहनकर इंटरव्यू के लिए निकल जाती हैं, लेकिन आप ऐसा कभी ना करें। इंटरव्यू में जाने से पहले आप इन बातों का जरूर ख्याल रखें।
1. ज्यादा डार्क चीजों का इस्तेमाल ना करें
कई लोगों को ऐसा लगता है कि इंटरव्यू के लिए वह जितना लाउड मेकअप करके जाएंगी, उनके सेलेक्ट होने की संभावना भी उतनी ही बढ़ जाएगी। ज्यादा जोरदार प्रिंट और रंग, चमकीले भड़किले कपड़े, भारी गहने और मेकअप, इनसे इंटरव्यू के दौरान बचना चाहिए। अपने मेकअप को हल्का ही रखें और कपड़े भी जितना सिंपल हो उतना ही बेहतर होना चाहिए।
Image Source:
2. अपने शरीर के हिसाब से रंग का चुनाव करें
इंटरव्यू पर जाने के लिए अपने शरीर और अपने रंग के हिसाब से कोई ऐसा रंग चुन ले, जिसे पहनकर आप काफी कॉम्फिडेंट होती हो। जब बात इंटरव्यू में जाने की हो तो ऐसे में आप ऐसे रंगों का ही चयन करें, जो आपके रंग पर फबता हो। आप खाकी, भूरा, नीला, गुलाबी, गहरा हरा आदि रंग का भी चयन कर सकते हैं।
Image Source:
3. इंडस्ट्री के अनुसार ड्रेस का चयन
आपकी ड्रेसिंग इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप किस तरह की इंडस्ट्री के लिए काम करती है। उदाहरण के लिए, जैसे कि अगर आप किसी कॉर्पोरेट ऑफिस में इंटरव्यू के लिए जा रही हैं तो इसके लिए आपको फॉर्मल पोशाक जैसे कि शर्ट और पैंट पहनना चाहिए। ठीक इसी तरह अगर आप किसी स्टार्ट अप में इंटरव्यू के लिए जा रहीं हैं तो ऐसे में आप क्लासिक कपड़े पहनकर जा सकती हैं।
Image Source:
4. क्वांटिटी से बेहतर क्वालिटी
इंटरव्यू में जाने के लिए एक बेहतरीन और अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल करें। भले ही आप आम जिदंगी में किसी भी तरह के कपड़े पहनती हो, लेकिन इंटरव्यू के लिए बेहतर क्वालिटी के कपड़ों का ही चयन करें।
Image Source:
5. अपने कपड़ों की फिटिंग पर खास ध्यान रखें
किसी भी तरह के इंटरव्यू में जाने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि ज्यादा टाइट फिटिंग कपड़े कभी ना पहने। ज्यादा टाइट फिटिंग कपड़े पहनने से आपका सारा लुक बेकार हो सकता है। कुछ ऐसा पहनकर जाएं, जो कि हल्का सा ढीला हो। इसलिए आप जब कभी इंटरव्यू के लिए जा रहीं हो तो ज्यादा ढीला कपड़ा भी ना पहने।
6. ज्यादा प्रयोग करने की कोशिश ना करें
इंटरव्यू में जाने के लिए आप कभी भी अपने लुक पर ज्यादा प्रयोग ना करें। आप कुछ नया करने के बदले खराब भी दिख सकती हैं। इंटरव्यू में ऐसे ही कपड़े पहनकर जाए, जिससे लगे कि आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं। इस तरह से आप खुद पर अधिक विश्वास कर सकेंगे।
Image Source:
इंटरव्यू में जाने के लिए आप कभी भी अपने लुक पर ज्यादा प्रयोग ना करें। आप कुछ नया करने के बदले खराब भी दिख सकती हैं। इंटरव्यू में ऐसे ही कपड़े पहनकर जाए, जिससे लगे कि आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं। इस तरह से आप खुद पर अधिक विश्वास कर सकेंगे।