साड़ी पहनना भारत की सबसे पुरानी परंपराओं में से एक है। भले ही साड़ी में कई तरह के बदलाव आए हों, लेकिन साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं हुआ। यह पुराने समय में भी पहना जाता था और आज भी इसे काफी महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। इसे हर साइज की महिलाएं पहन सकती हैं, लेकिन कम हाइट वाली महिलाओं को ऐसा लगता है कि वह इसे कैरी नहीं कर सकती हैं।
तो चलिए आज इस पुरानी सोच को तोड़ ही देते हैं कि छोटी महिलाओं पर साड़ी नहीं अच्छी लगती। आइए आपको कुछ ऐसे फैशन हैक्स के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप साड़ी में लंबी दिख सकती हैं।
1. पतला बॉर्डर
छोटे कद वालों को मोटे बॉर्डर की साड़ी नहीं पहननी चाहिए। साड़ी का चौड़ा बॉर्डर आपके फ्रेम को छुपा देता है और आपके लुक पर भी इसका खास असर पड़ता है।
Image Source: wp
2. छोटे प्रिंट्स
छोटे कद वाली लड़कियों को बड़े पैटर्न और प्रिंट की साड़ी पहनने से बचना चाहिए। छोटे प्रिंट और डिजाइन आपके आकार पर ध्यान नहीं जाने देते और आप बेहतर लगने लगती हैं।
Image Source: outfit4girls
3. खड़ी पट्टियां
दूसरे कपड़ों की तरह खड़ी पट्टियां साड़ी पर भी अपना कमाल दिखाती हैं। जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि खड़ी पट्टियों वाले कपड़े पहनने से हम लंबे लगने लगते हैं। वहीं दूसरी तरफ हॉरिजेंटल पट्टियों वाली साड़ी पहनने से हम मोटे लगने लग जाते हैं।
Image Source: images-amazon
4. ब्लाउज
ऐसा ब्लाउज पहनें जिसमें हल्का काम हुआ हो। अगर आप एक प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो ऐसा ब्लाउज चुनें जिसमें थोड़ा ज्यादा काम हुआ हो। वहीं अगर आप एक ऐसी साड़ी पहन रही हैं जिसमें काफी वर्क है तो ऐसे में हल्का वर्क वाला ब्लाउज पहनें। एक ऐसा ब्लाउज पहने जो आपके शरीर पर फिट बैठता हो।
Image Source: hdwallpapersrocks
5. पेटीकोट की लंबाई
इस बात का ध्यान रखें आपके पेटीकोट की लंबाई सही हो और आप उसे नाभी के नीचे ही पहनें। आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि पेटीकोट के नीचे से आपके पैर ना दिखाई दें, क्योंकि ऐसा होने पर आपका कद छोटा लगने लगता है।
Image Source: amazonaws
6. फुटवियर
एक अच्छी हील के फुटवियर का चुनाव करें। ऊंची हील पहनने से आपका कद साड़ी में लंबा लगने लगेगा।