हम सब लोगों को ऐसा लगता है कि बॉलीवुड स्टार्स से ज्यादा पैसा किसी टेलीविजन स्टार्स को नहीं मिलता होगा, लेकिन यह हम सबकी गलतफेहमी है। आज हम आपकी इस गलत सोच में थोड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे टेलीविजन स्टार्स के बारे में बताने जा रहें हैं, जो कि बॉलीवुड स्टार्स से अधिक कमाते हैं। इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने आपको कोसने ना लग जाएं कि आप इतना क्यों नहीं कमाते हैं? मार्च का महीना आने वाला है, ऐसे में आप सब भी अपने ऑफिस में सैलेरी में बढ़ोतरी करने की बात कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेः हॉलीवुड की इस स्टार के मेकअप रूल्स को फॉलो करती हैं आपकी पसंदीदा टीवी स्टार निया शर्मा
1 हिना खान
सीरियल ’ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री हिना खान ने कुछ समय पहले ही इस सीरियल को अल्विदा किया है। इस सीरियल के दौरान वह एक एपिसोड के 1 लाख से 1.25 लाख रुपए लेती थीं।
 Image Source:
Image Source:
2 शब्बीर अहलूवालिया
शब्बीर अहलूवालिया ने सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में अहम किरदार निभाया था, जिसके लिए वह प्रति एपिसोड के 75000 – 80000 कमाते हैं। शब्बीर ने बॉलीवुड फिल्म “शूटआउट एट लोखंडवाला” में भी अभिनय किया था।
 Image Source:
Image Source:
यह भी पढ़ेः बॉलीवुड के ये 6 सितारे जो बिल्कुल दिखते हैं जुड़वा
3 दीपिका कक्कड़
सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली दीपिका कक्कड़ एक शूट के 80000 रुपए से भी अधिक लेती है। जाहिर है, सीरियल में उन्होंने एक मक्खी का किरदार भी निभाया है तो उन्हें इतने पैसों की मांग तो करनी ही चाहिए।
 Image Source:
Image Source:
4 निया शर्मा
निया शर्मा को कुछ समय पहले ही एशिया की तीसरी सेक्सी महिला के खिताब से नवाजा गया है। निया सीरियल ‘जमाई राजा’ में हर शूट के लिए 77000 लेती हैं।
 Image Source:
Image Source:
यह भी पढ़ेः टीवी के इन 7 शादीशुदा कालाकारों पर मरती हैं हजारो लड़कियां
5 दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी के अद्भुत सौंदर्य और अभिनय के बारे में तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह सीरियल ‘ये हैं मोहब्बते’ के एक एपिसोड के लिए 80000 से 1 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं।
 Image Source:
Image Source:
6 रोनित रॉय
हॉट शॉट हेड टर्नर रोनित रॉय, जो कि केवल टीवी पर ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी अपना अभिनय दिखा चुके हैं। वह एक एपिसोड के 1.25 लाख के आसपास लेते हैं।
 Image Source:
Image Source:
यह भी पढ़ेः सनी लियोन की सुंदरता और फिटनेस के 5 मंत्र
