डार्क कलर हर किसी को पसंद आते हैं, लेकिन बात अगर हम लिपस्टिक के शेड की करें तो आप डार्क लिपस्टिक शेड को आसनी से नाइट पार्टियों में ट्राई कर सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर आप डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल कर रहीं हैं, तो आप अपने आई मेकअप को स्मोकी कभी ना करें। यह आपके पूरे लुक को खराब भी कर रख सकती है।
image source:
यह भी पढ़ेः रेड लिपस्टिक के ये शेड्स आपके लुक में लगा देंगे चार चांद
1 मेबलीन न्यूयॉर्क कलर सेंशेशनल बेयरली ब्राउन
यह लिपस्टिक काफी बोल्ड कलर की होती है और यह क्रीमी टेक्चर के साथ आती है। आप इस लिपस्टिक को आसानी से सर्दियों में होने वाली शादियों में इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके आउटफिट का रंग हल्का है तो यह ब्राउन कलर की लिपस्टिक आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने में मदद करेगी।
image source:
2 एनवाईएक्स एक्ट्रा क्रीमी
यह स्मूथ लिपस्टिक को आप किसी भी अवसर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पल्म शेड क्रिमी टेक्चर के साथ आता है और यह सर्दियों में हमारे लिप्स के लिए काफी फायदेमंद होता है।
image source:
3 रेवलॉन सुपर लस्ट्रस अल्ट्रा वॉयलेट
जैसा कि नाम से पता लग रहा है कि इस लिपस्टिक का रंग बैंगनी है। अगर आप इस शेड को अपने किसी आउटफिट के साथ इस्तेमाल करती हैं तो यह आपके लुक को कुछ ही समय में बदल देगा।
image source:
4 लो ओरियल पेरिस ड्रामा बरगंडी
बरगंडी शेड लगभग हर लड़की का पसंदीदा होता है। त्योहारों के सीजन के अलावा आप इस शेड को आसानी से अपने वेनिटी में रख सकती हैं। इसका क्रीमी टेक्चर इसे एक लिपस्टिक और लिप बाम दोनों बनाने में मदद करता है।
image source:
5 कलरबार अल्टिमेट 8 ऑर्स स्टेट पल्म बैरी
इस लिपस्टिक शेड को इस्तेमाल करके आप अपने होठों को पाउट करने के लिए तैयार कर सकती हैं। इस कलर से आप अपने लिप्स को पल्मर बना सकती हैं।
image source:
6 मेबलीन कलर सेंसेशनल विविड मैट लिपस्टिक मैट 5
यह चमकीला शेड हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है। आप अपनी एथनिक ड्रेस में आसानी से इस शेड को ट्राई कर सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः पहली बार लिपस्टिक का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें यह बातें