आजकल नवरात्रि के दिन चल रहें हैं, जहां हम में से कई लड़कियां लहंगा चोली पहनने के लिए उत्साहित हैं, तो वहीं कुछ लड़कियां ऐसी भी हैं जो कि डांडिया नाइट्स के लिए जरा सी भी उत्साह नहीं दिखाई दे रहीं हैं। अगर आप भी इन दूसरी तरह के लड़कियां की कतार में हैं, तो ऐसे में यह ब्लॉग आपको पूरी तरह से डांडिया नाइट्स में जाने के लिए तैयार जरूर कर देगा।
नाच, गाना और मस्ती नवरात्रि का सबसे अच्छा पहलू होता है। आप नए-नए लोगों को जानते हैं, आप अपने दोस्तों से मिलते हैं और मजे करते हैं। जरा सोचिए कि आप लहंगा-चोली पहनकर डांस कर रहीं हैं। क्या यह बाते आपको उत्तेजित नहीं कर रहीं हैं। आइए आपको ऐसे ही कुछ और कारण बताते हैं, जो कि आपको आसानी से डांडिया नाइट्स पर जाने के लिए उत्तेजित कर सकते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः व्रत रखने से होने वाले इन 5 फायदों पर डालें एक नजर
कारण 1
डांडिया नाइट्स पर जाना काफी अच्छा अनुभव होता है, और आप इस बात को अच्छी तरह से जानती ही हैं। अगर आप शादीशुदा हैं, तो डांडिया नाइट्स में जाकर आप अपने पार्टनर के लिए कुछ समय निकाल सकती हैं। आप डांडिया नाइट्स में अपने मनपसंद गाने में डांस कर सकती हैं।
कारण 2
अगर आप सिंगल है, तो यह बात जान लें कि क्या पता यह डांडिया नाइट्स आपकी लाइफ में किसी नई कहानी को शुरू कर दे। हो सकता है कि डांस करते-करते आपको आपका पार्टनर मिल जाए।
Image Source:
कारण 3
अगर आप इस बात से दुखी हैं कि आपकी लाइफ में अभी कुछ सही नहीं चल रहा है, तो ऐसे में आपको इन नाइट्स में जरूर जाना चाहिए। इन तरह की नाइट्स में जाकर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा। घर पर बैठने से बेहतर है कि आप बाहर निकले और अपने मूड को रिफ्रेश कर लें।
Image Source:
कारण 4
अगर आप मेरी तरह ही एक फूड लवर हैं तो आपको घर पर बैठने से कुछ नहीं मिलने वाला, आप ऐसे में घर से बाहर निकलकर डांडिया नाइट्स में जाकर अलग-अलग तरह की डिश का स्वाद ले सकती हैं। इतना ही नहीं आप चाहे तो गुजराती खाने का भी सेवन इन नाइट्स में कर सकती हैं।
Image Source:
कारण 5
ऐसे इवेंट्स पर जाकर आप अपनी जिंदगी के तनाव को कुछ कम कर सकती हैं। हम सभी इस बात को जानते हैं कि हम सभी की जिदंगी में किसी ना किसी तरीके का तनाव जरूर होता है। ऐसे में आप डांडिया नाइट्स में आकर अपनी लाइफ के तनाव और चिंता को कुछ कम कर सकती हैं। आप इन नाइट्स में अपने स्कूल के दोस्तों के साथ भी मस्ती कर सकती हैं।
Image Source:
कारण 6
अगर आपको डांस करना नहीं आता है, तो ऐसे में आप कुछ अपनी तरह ही नॉन डांसर को देख सकती हैं, जो कि डांस करते हुए आपका काफी मनोरंजन करती सकती हो। इसी के साथ आप यह भी देख सकती हैं, कि डांस करते समय लोग किस तरह से एक दूसरे को खेल खेल में डांडिया मार रहें हैं।